खेल(Sport)
Trending

ND vs SL Test: श्रीलंकन गेंदबाज़ो के आगे टॉप आर्डर फेल, अय्यर चूके शतक से लेकिन जीता दिल

विराट के फैंस का इंतज़ार बढ़ा, इस बार बनाए महज़ 23 रन

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

ND vs SL Test: श्रीलंकन गेंदबाज़ो के आगे टॉप आर्डर फेल, अय्यर चुके शतक से लेकिन जीता दिल

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंकाके बीच बेंगलुरु में पिंक-बॉल टेस्ट खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पहले ही दिन टीम इंडिया ऑल आउट हो गई। विशेषज्ञ के अनुसार बेंगलुरु की पिच पहले तीन दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है।   लेकिन जब खेल शुरू हुआ तो सारे दावे धरे के धरे रह गए।  क्योंकि पहले कुछ ओवरों के बाद ही गेंद तेजी से टर्न लेने लगी। इसका नतीजा यह रहा कि भारत ने पहले सेशन में ही100 रन के अंदार 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मोर्चा संभाला और टीम को 252 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वह शतक से तो चूक गए, लेकिन स्पिनर्स के लिए मददगार इस विकेट पर 92 रन की शानदार पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया।

विराट कोहली केवल 23 रन बनाकर आउट

इस बार भी फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया जब विराट कोहली डी सिल्वा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
विराट कोहली ने 48 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से महज़ 23 रन बनाए इसके साथ ही 71 वे शतक का इंतजार और बढ़ गया।

श्रेयस अय्यर शुरुआत में तो कुछ गेंदों पर देख-परखकर शॉट खेले। लेकिन जिस तरह पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, उसे देखते हुए उन्होंने अपने खेलने का अंदाज बदल दिया और टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करने लगे।  श्रेयस अय्यर ने पहले पंत के साथ पांचवें विकेट के लिए 31 गेंद में 40 रन की पार्टनरशिप की।  पंत के 26 गेंद में 39 रन ठोककर आउट होने के बाद श्रेयस ने भी खुलकर शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। Read More: क्या प्रफुल्ल पटेल हो सकते हैं दिल्ली के एल जी ? सीएम केजरीवाल के ट्वीट से तेज हुई अटकलें…

स्कोर लिखें जाने तक श्रीलंका का स्कोर 20 रन पर 3 विकेट गिर गए हैं। जिसमें बुमराह ने 2 और शमी ने एक विकेट अपने नाम किया।

ND vs SL 2nd Test ,virat kohl, shreyas, india ,shrilanka ,pink ball test,

Tags

Related Articles

Back to top button
Close