हिलवुड्स अकादमी का 19वां वार्षिक खेल दिवस जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में धूमधाम से संपन्न
“Spring, Sprint, Soar” थीम पर हुआ आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाया जोश और प्रतिभा, उज्जैन सदन बना सर्वश्रेष्ठ सदन, श्रान्या आर्य को मिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
हिलवुड्स अकादमी ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पवित्र प्रांगण में अपना 19वां वार्षिक खेल दिवस बड़ी धूमधाम, ऊर्जा और उत्साह के साथ मनाया। इस वर्ष का प्रेरणादायी विषय था “Spring, Sprint, Soar” अर्थात “खिलना, दौड़ना और ऊँचाइयों तक उड़ना”, जिसने विद्यार्थियों को उत्कृष्टता और आत्मविश्वास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे श्री धर्मेन्द्र (आई.ए.एस., पूर्व मुख्य सचिव, दिल्ली सरकार) और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे श्री पी.के. त्रिपाठी (पूर्व मुख्य सचिव, दिल्ली सरकार)।
पूरे स्टेडियम में जोश और उमंग का माहौल था। मार्च पास्ट, विभिन्न ड्रिल्स और ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मार्च पास्ट का नेतृत्व हेड बॉय हरकीरत सिंह और हेड गर्ल गरिमा गोसाईं ने किया, जिनके साथ स्पोर्ट्स कैप्टन कार्तिक कनौजिया और वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन श्रान्या आर्या भी शामिल थे।
विद्यालय के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने मनमोहक विन्यासों और तालमेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल भावना को और प्रगाढ़ बनाते हुए अभिभावकों, पूर्व विद्यार्थियों और सहयोगी कर्मचारियों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘Expressions 2025’ का विमोचन किया। इसके बाद हुआ पुरस्कार वितरण समारोह, जो दिन का मुख्य आकर्षण रहा। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र एवं पी.के. त्रिपाठी ने विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर उनके परिश्रम की सराहना की।

कुमारी श्रान्या आर्य को तीरंदाजी में राष्ट्रीय, जिला, क्षेत्रीय, सीबीएसई तथा एसजीएफआई स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। वहीं, परमश्रेष्ठ माधवराव सिंधिया ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ सदन के रूप में उज्जैन सदन को मिली और गर्ल्स बैंड को उनके शानदार प्रदर्शन हेतु हिलवुड्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
अपने प्रेरक संबोधन में धर्मेन्द्र जी ने कहा कि “बच्चों की ऊर्जा और दृढ़ संकल्प से मैदान जीवंत हो उठा। खेल केवल शारीरिक लचीलापन ही नहीं, बल्कि समत्वं और संवाद की भावना भी सिखाते हैं।”
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर ने न केवल खेल कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और सहयोग की मिसाल भी पेश की। -भूपिंदर सिंह

Stay Updated with Dainik India 24×7!
Follow us for real-time updates:




