देश (National)पंजाबब्रेकिंग न्यूज़हरियाणाहेल्थ/फूड

हरियाणा ने बढ़ाया मदद का हाथ, पंजाब-हिमाचल और जम्मू-कश्मीर को भेजी राहत

बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आया हरियाणा, CM नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को दिया सहयोग का आह्वान

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से तुरंत 5-5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भेजी जा चुकी है। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पंजाब और हिमाचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और दोनों प्रदेशों के लिए कुल 3100 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की, जिसमें पंजाब को 1600 करोड़ और हिमाचल को 1500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र के पिपली अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने पंजाब के लिए राहत सामग्री से भरे 20 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रकों को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है, जिनमें दाल, चावल, पानी, रस, आचार, मेडिकल किट, मच्छरदानी, तिरपाल, पशुओं के लिए हरा चारा, चौकर सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है।

बाढ़ प्रभावित नागरिकों और किसानों को मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा के वे क्षेत्र जो जलभराव से प्रभावित हुए हैं, वहां के किसानों और नागरिकों को सरकार की ओर से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुआवजा दिया जा रहा है। अब तक 5786 गांवों के 3,24,583 किसानों ने 19,22,617 एकड़ फसल खराबे का पंजीकरण कराया है।

उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण मृत्यु होने पर प्रभावित परिवार को तुरंत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा फसलों और संपत्ति की हानि होने पर भी निर्धारित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। पिछले 10 वर्षों में किसानों को 15,500 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे अपनी इच्छा अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करें।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी देश में कोई आपदा आती है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश चले जाते हैं। उन्होंने कहा, “देश के पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर बाढ़ से प्रभावित हैं और राहुल गांधी विदेश में हैं। मेरा भी विदेश दौरा तय था लेकिन मैंने स्थिति को देखते हुए उसे रद्द कर दिया।”

पंजाब की मदद को बताया फर्ज़

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भले ही पंजाब सरकार कह रही है कि उन्हें किसी से मदद की जरूरत नहीं, लेकिन पंजाब हरियाणा का पड़ोसी राज्य है और हमारा दायित्व है कि हम विपदा की इस घड़ी में पंजाब की जनता की मदद करें।

आवास योजनाओं का भी किया जिक्र

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7,47,000 परिवारों को मकान बनाने के लिए 2,314 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। वहीं, डॉ. भीमराव अंबेडकर नवीनीकरण योजना के तहत 76,985 परिवारों की कच्ची छत को पक्का करने के लिए 416 करोड़ रुपये जारी किए गए। इस योजना में प्रत्येक परिवार को 80,000 रुपये की सहायता दी गई।

उप-राष्ट्रपति को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री सैनी ने देश के नव-निर्वाचित उप-राष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, चेयरमैन धर्मवीर डागर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। -भूपिंदर सिंह

और अधिक खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
🌟 Stay Updated with Dainik India 24×7!

Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!

👉 Follow us for real-time updates:

Join our community and stay informed!
Tags

Related Articles

Back to top button
Close