देश (National)फरीदाबादहरियाणा
Trending

दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट : फरीदाबाद से लेकर अंबाला तक सख्त चेकिंग, 56 जगह नाके; बॉर्डर पर बढ़ाई गई निगरानी

फतेहपुर तगा से लेकर गुरुग्राम तक पुलिस अलर्ट, डॉग स्क्वाड और RPF की चेकिंग जारी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Delhi Blast Haryana Alert: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद हरियाणा के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राज्य के फरीदाबाद से लेकर अंबाला तक पुलिस अलर्ट पर है और बॉर्डर पर नाकेबंदी बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और धर्मशालाओं में चेकिंग अभियान जारी है। डीजीपी के आदेश पर हर जिले की पुलिस टीम संदिग्ध लोगों और वाहनों पर नजर रख रही है। सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली धमाके की जांच में हरियाणा कनेक्शन खंगालने में जुटी हैं।

फरीदाबाद में हाई अलर्ट
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। फतेहपुर तगा गांव में पुलिस घरों और दुकानों की तलाशी कर रही है। पुलिस ने अन्य राज्यों से आए लोगों की सूची तैयार की है। बताया गया कि दिल्ली से लगे इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और चेकिंग अभियान लगातार जारी है।

झज्जर, पानीपत और अंबाला में पुलिस अलर्ट
झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि दिल्ली धमाके के बाद DGP के आदेश पर सभी थाना प्रभारी, CIA यूनिट और स्पेशल टीमों को सतर्क कर दिया गया है। पानीपत में DSP सतीश वत्स ने बताया कि दिल्ली से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। वहीं अंबाला RPF इंस्पेक्टर रविंद्र ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है और हर आने-जाने वाले यात्री की जांच की जा रही है।

रेवाड़ी में 56 नाके, सिरसा में होटल चेकिंग
रेवाड़ी पुलिस ने 56 जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच शुरू की है। SP हेमेंद्र मीणा ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सिरसा में पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों में जांच कर रही है। होटलों में ठहरने वाले लोगों के आईडी प्रूफ खंगाले जा रहे हैं।

बहादुरगढ़ और पंचकूला में सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग
बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पुलिसकर्मी हर वाहन का नंबर दर्ज कर आगे बढ़ने की अनुमति दे रहे हैं। पंचकूला में भी पुलिस ने होटल, धर्मशाला और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग शुरू की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी कड़ी तलाश
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के बाद हरियाणा में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिस कार में धमाका हुआ, वह हरियाणा नंबर (HR 26-CE 7674) की बताई जा रही है। पुलिस ने गुरुग्राम में आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की है और उसके संपर्कों की जांच की जा रही है। जांच एजेंसियों ने दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर क्षेत्रों को सील कर दिया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close