राजनीतिहरियाणाहरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

BJP ने हरियाणा चुनाव 2024 के लिए 20 वादों के साथ जारी किया संकल्प पत्र

इस संकल्प पत्र में भाजपा ने हरियाणा की जनता से 20 वादे किए हैं। इसके जरिए बीजेपी राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

-ओम कुमार 
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के रोहतक में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह , केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई मौजूद रहे।  इस संकल्प पत्र में भाजपा ने हरियाणा की जनता से 20 वादे किए हैं। इसके जरिए बीजेपी राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है।
     पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ जारी करने के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा  कि “कांग्रेस के लिए यह दस्तावेज (घोषणा पत्र) महज औपचारिकता है। उनके लिए यह दस्तावेज महज रस्म अदायगी है और उनके लिए यह दस्तावेज लोगों को धोखा देने के लिए है। 10 साल पहले हरियाणा की छवि क्या थी? हरियाणा की छवि ‘खार्ची’ और ‘पर्ची’ के आधार पर नौकरी पाने की थी। हरियाणा जमीन घोटालों के लिए जाना जाता था। हमारे लिए ‘संकल्प पत्र’ एक पवित्र दस्तावेज है। हम हरियाणा की बिना रुके सेवा कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में किये ये 20 वादे
 पहला वादा है कि सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2,100 रुपये दिए जाएंगे। IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। हर शहर 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन। चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख तक का फ्री इलाज और परिवार के 70 साल से अधिक हर बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा। 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर खरीद। दो लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी।
     बीजेपी ने अपने वादे में आगे कहा कि “5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास। सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस फ्री। हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी। हर घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर। अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटर। हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी। भारत सरकार के सहयोग से KMP के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण और नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत। भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं और फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी मेट्रो सेवा की शुरुआत।
     संकल्प पत्र में बीजेपी ने वादा किया कि “छोटी, पिछड़े समाज की जातियों यानी 36 बिरादरियों के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड, डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में इजाफा। भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी और एससी जातियों के हरियाणा के छात्रों को पूर्ण वजीफा। सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना के अलावा 25 लाख रुपये तक के लोन की गारंटी हरियाणा की राज्य सरकार उठाएगी। हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क बनाएंगे।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/haryana-elections-congress-manifesto-released-promises-of-free-electricity-and-employment-17760-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close