photo galleryकाम की खबर (Utility News)दिल्ली-NCRदुनिया (International)देश (National)
Trending

आखिर क्या खास है नए आईटीपीओ काॅम्पलेक्स में 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई 2023 को करेंगे उद्घाटन, इस कॉम्पलेक्स को प्रगति मैदान कॉम्पलेक्स के नाम से भी जाना जाता है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली का प्रसिद्ध आयोजन स्थल प्रगति मैदान यानि आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स अब अपने नए अवतार में बनकर तैयार हो गया है इस नए आईटीपीओ काॅम्पलेक्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई 2023 को करेंगे। ये नया आईटीपीओ काॅम्पलेक्स इस लिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है
क्योंकि भारत में होने वाली जी20 नेताओं की बैठक इसी नए नवेले आईटीपीओ काॅम्पलेक्स में ही होगी।
     प्रगति मैदान का ये नया आईटीपीओ काॅम्पलेक्स लगभग 123 एकड़ में बना हुआ है ये कॉम्प्लेक्स बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजनों के लिए भारत का सबसे बड़ा सेंटर है। ये कॉम्प्लेक्स दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में आता है वंही जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र, शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर जैसे बड़े कॉम्प्लेक्स को पूरी टक्कर देता है।
     वंही नए आईटीपीओ काॅम्पलेक्स की बात करें तो ये विश्व स्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता का प्रमाण है। नए कन्वेंशन सेंटर के लेवल 3 में कुल मिलाकर 7 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है वंही ऑस्ट्रेलिया के फेमस सिडनी ओपेरा हाउस की लगभग 5,500 लोगों की बैठने की क्षमता है और आईटीपीओ काॅम्पलेक्स की क्षमता इससे कई अधिक है।
     इस नए आईटीपीओ काॅम्पलेक्स को नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ने तैयार किया है. इसका निर्माण साल 2017 में शुरू हुआ था। इस परिसर को नए सिरे से विकसित करने में लगभग 2,700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
आईटीपीओ पहुंचे उपराज्यपाल
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सोमवार को आईटीपीओ, प्रगति मैदान में चल रही तैयारियों की समीक्षा की।
     इस कॉम्पलेक्स को प्रगति मैदान कॉम्पलेक्स के नाम से भी जाना जाता है। ये लगभग 123 एकड़ में बना हुआ है इस नए कॉम्पलेक्स में ट्रेड फेयर, बुक फेयर समेत कई तरह के फेयर का आयोजन किया जाता है।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close