देश (National)धर्म/समाज
PM मोदी का गुजरात दौरा: सुदर्शन सेतु का उद्घाटन, द्वारकाधीश मंदिर में किए दर्शन
भगवान कृष्ण की तीर्थ नगरी द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए और द्वारका में समुद्र के अंदर गहराईयों का अन्वेषण किया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 फरवरी रविवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह बेट द्वारका में स्थित मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने दर्शन और पूजन किया। उसके बाद प्रधानमंत्री ने ओखा को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ने वाले 2.32 किमी लंबे समुद्री पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। यह देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2017 में रखी थी। यह ब्रिज 900 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

भगवान कृष्ण की तीर्थ नगरी द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने द्वारिका पीठ के शंकराचार्य के भी दर्शन किए और उन्हें पुष्पमाला अर्पित की। शंकराचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी को अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की। इसके बाद प्रधानमंत्री बोट पर सवार होकर समुद्र के बीच गए और गहरे समुद्र में उतरे।

वंही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका के पंचकुई समुद्र तट पर स्कूबा डाइविंग भी की। इस दौरान प्रधानमंत्री गहरे समुद्र में गए और उस स्थान पर प्रार्थना की, जहां भगवान श्री कृष्ण का जलमग्न द्वारका शहर है। यह प्राचीन शहर भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा हुआ है, जो भव्यता और समृद्धि का केंद्र था। इसके साथ ही ये सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संजोए हुए है। गुजरात के द्वारका में एडवेंचर स्पोर्ट्स और टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से प्रधानमंत्री मोदी ने स्कूबा डाइविंग की। स्कूबा डाइविंग के समय उनकी सुरक्षा में भारतीय नौसेना के अधिकारी तैनात रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “मुझे देवकाज का सौभाग्य मिला है। मैंने समंदर में जाकर द्वारका जी के दर्शन किए। द्वारकाधीश की दिव्यता को महसूस किया। सुदर्शन सेतु का लोकार्पण करना मेरा सौभाग्य है। आज मुझे सुदर्शन सेतु के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है। 6 साल पहले मुझे इस सेतु के शिलान्यास का अवसर मिला था।
ये सेतु ओखा को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा। ये सेतु द्वारकाधीश के दर्शन भी आसान बनाएगा और यहां की दिव्यता को भी बढ़ाएगा।”
ये सेतु ओखा को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा। ये सेतु द्वारकाधीश के दर्शन भी आसान बनाएगा और यहां की दिव्यता को भी बढ़ाएगा।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी और उसके भ्रष्टाचार के समय पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस के समय जो घोटाले होते थे उन्हें हमने बंद कर दिया।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि “भगवान श्री कृष्ण की कर्मभूमि द्वारकाधाम को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। देवभूमि द्वारका में भगवान कृष्ण द्वारकाधीश के रूप में विराजते हैं। यहां जो कुछ भी होता है वो द्वारकाधीश की इच्छा से ही होता है। मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। पुरातत्व के जानकारों ने समुद्र में समाई उस द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है। कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने खुद इस द्वारकानगरी का निर्माण किया था। आज मेरा मन बहुत गदगद है, मैं भावविभोर हूं. दशकों तक जो सपना संजोया और आज उस पवित्र भूमि को स्पर्श करके पूरा हुआ। आप कल्पना कर सकते हैं, मेरे भीतर कितना आनंद होगा।”
-ओम कुमार
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।





