
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
वितस्ता: कश्मीर महोत्सव के अंतर्गत एसकेआईसीसी हॉल श्रीनगर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तक ” वितस्ता: यूनाइटिंग कल्चर्स “ का लोकार्पण गृहमंत्री,भारत सरकार अमित शाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार मीनाक्षी लेखी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, सचिव जम्मू और कश्मीर श्री मेहता, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सचिव गोविंद मोहन तथा संयुक्त सचिव संस्कृति मंत्रालय श्रीमती उमा नंदूरी भी उपस्थित रहीं।

लोकार्पित पुस्तक में इस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत जनवरी माह में चेन्नई में आयोजित संगोष्ठी “कश्मीर की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत”, अप्रैल में पुणे में आयोजित संगोष्ठी “गोदावरी एवं वितस्ता एक सांस्कृतिक यात्रा” तथा अभी श्रीनगर में आयोजित हो रही संगोष्ठी में “बौद्ध धर्म और कश्मीर” के 30 आलेख प्रकाशित किए गए हैं। इस पुस्तक में जिन लेखकों/ विद्वानों के आलेख संकलित हैं उनके नाम हैं – सी.के. गरियाली, प्राण किशोर, सिद्धार्थ काक, सी राजेंद्रन, ए कौल, एजाज मोहम्मद शेख, सतीश विमल, गौरी शंकर रैना, ए एस पाठक, रूप किशन भट्ट, ललित परिमू , दिलीप धोंडें, शशि शेखर तोषखानी, ललित गुप्ता, विद्यासागर पाटनणकर, ललित गुप्ता, मुस्ताक बी बराक, भाषा सुंबली, सोनालिका कौल, मेघ कल्याणसुंदरम, जसबीर चावला,ठिनलस ग्युरमेद, रतन लाल तलाशी, सोएब इनायत मलिक, फारुख फैय्याज, सत्यभामा राजदान, चंदन कुमार एवं वाहिद नसरू आदि।





