
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
ऊषा केबल ग्रुप के निदेशक अमन गुप्ता ने बताया कि हमारी कम्पनी ने अच्छी गुणवत्ता वाले केबल जैसे-(एफ आर एल एस, एच आर एफ आर तथा फायर सरबाइबल) का निर्माण शुरू कर दिया है, उन्होंने कहा कि अक्टुबर माह की 6 तारीख 2021 को दिल्ली के ली मेरिडियन होटल मे भारत सरकार की सस्था आई एस.आई के अधिकारियों ने देश के सभी बड़ी केबल निर्माता कम्पनियों को बुलाकर एक सभा का आयोजन किया था, जिसमें सभी केबल निर्माता कम्पनियों से अच्छी गुणवत्ता वाले केबल बनाने के लिए कहा गया था उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि भारत के पावर सेक्टर मे हाई स्मॉक फॉग एक जटिल समस्या है, अग्नि दुर्गघटना के बाद पता चलता था की ज्यादा तर लोगों की मौतें दम घुटने से होती थी, सरकारी तथा गैरसरकारी दोनो संस्थाओं, पब्लिक सेक्टर के लोगों को भी इसकी वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने लो स्माॅक फाग केबल, हाउस वाइरिंग केबल, रबराइज केबल, हाउस वाइरिंग केबल, कम्यूनिकेशन केबल, फायर सरबाइबल केबल, मार्केट में उतार चुकी है। उन्होंने ने कहा नार्मल टेम्प्रेचर (Normal temperature) वाले प्रदेश मे ऊषा केबल (Usha Cable) के लो स्माॅक फाग (Low Smoke Fag), हाउस वाइरिंग केबल जहाॅं माइनस 40 डिग्री वाले टेम्परेचर होते हैं वहाॅं रबराइज केबल्स (Rubberized Cable) की डिमांड अच्छी रही साथ ही एग्री कल्चर केबल (Agri Culture Cable) को भी अक्ष्छा रिस्पाॅंस मिला।
ऊषा केबल ग्रुप (Usha Cable Group) के निदेशक अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने कहा कि लगातार देश में कोविड (Covid) जैसी भंयकर महामारी और मंदी (Recession) जैसे कठिन दौर से गुजर रहा था ऐसे में लोगों को सर्वाइव करना बहुत ही मुस्किल था उसके बावजूद भी कम्पनी ने इतने सारे गुणवत्ता केबल्स (Quality) को मार्केट में उतारा जिसका रिस्पाॅंस 2022 के अन्त तक बहुत ही अच्छा रहा तथा उन्होंने कहा कि हमारी कम्पनी 2023 मे भी बेस्ट क्वालिटी केबल (Best quality cable) का निर्माण करती रहेगी।





