photo galleryदिल्ली-NCRराजनीति
Trending
क्या पता कल दिल्ली में हमारी सरकार न हाे, केंद्र में हमारी सरकार हाे -अरविन्द केजरीवाल
"सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ कहा है कि एलजी के पास पुलिस, पब्लिक ऑर्डर और लैंड को छोड़कर कोई भी निर्णय लेने का अधिकार नहीं है"।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल के टकराव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल पर प्रहार करते हुए अपनी बात रखी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने आज दिल्ली विधानसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज बेहद दुख के साथ, भारी मन के साथ मैं अपनी बात रख रहा हूं सबसे पहले तो मुझे इस बात का दुख है कि मेरे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथी सदन में मौजूद नहीं है लेकिन यह गंभीर विषय है जिसके ऊपर पिछले कुछ दिनों से ना केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में चर्चा हो रही है।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि “मैं चाहता हूं कि भाजपा के सदस्य भी सदन में रहते। समय बहुत बलवान है एक सा नहीं रहता है, क्या पता कल दिल्ली में हमारी सरकार न हाे, केंद्र में हमारी सरकार हाे, मगर हम ये सुनिश्चित करेंगे की हमारा एलजी इस तरह दिल्ली में जो भी सरकार होगी उसको परेशान नहीं करेगा”।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि “दिल्ली में 2 करोड़ लोग रहते हैं मैंने हमेशा कहा है कि 2 करोड़ लोग मेरा परिवार है हमने हमेशा इसको परिवार माना है, इन 2 करोड़ लोगों में जो बच्चे हैं इनके जो बच्चे वो मेरे बच्चे हैं मैं उनको हर्षिता (Harshita) और पुलकित (अरविंद केजरीवाल के बच्चे) से अलग नहीं समझता उनको अपना बच्चा समझता हूं। जितनी अच्छी शिक्षा (education) मैंने अपने बच्चों को दी है इतनी अच्छी शिक्षा में दिल्ली के बच्चों को दूंगा, ये मेरा मकसद है”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा कि “मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं, मेरे शिक्षा मंत्री ने 30 शिक्षकों काे प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड (Finland) भेजने का फैसला लिया, मैंने अनुमति दे दी, बात पूरी हुई, मगर एलजी साहेब ने फाइल रोक दी, वह भी एक बार नहीं, दो बार रोक दिया, जिससे साफ हाेता है जानबूझ कर फाइल को रोका गया है”।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ कहा है कि एलजी के पास पुलिस, पब्लिक ऑर्डर और लैंड को छोड़कर कोई भी निर्णय लेने का अधिकार नहीं है”।
केजरीवाल ने विधानसभा में आगे कहा, ‘मैं एलजी साहब से बोला कि सर आप मेरे हेडमास्टर थोड़े ही हो… मैं पढ़ाई में बहुत अच्छा था। फर्स्ट आया करता था क्लास में… कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में टॉप किया था। मेरे मास्टरों ने अबतक मेरा होमवर्क चेक नहीं किया जैसे एलजी साहब मेरी फाइलें लेकर बैठ जाते हैं। स्पेलिंग गलत है, हैंडराइटिंग खराब है, ये ऐसे क्यों नहीं लिखा. मैं चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने मुझे चुनकर भेजा है।’





