photo galleryऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)काम की खबर (Utility News)बिज़नेस
Trending
AUTO EXPO 2023: एक अनोखा, बिना स्टैंड का स्कूटर
ये ई-स्कूटर ऑटो बैलेंसिंग तकनीक के माध्यम से कम स्पीड या रूकी हुई अवस्था में भी स्थिर रहेगा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 वीकेंड होने के कारण लोगों की भीड़ देखने को मिली। कार प्रेमियों के लिए ये एक बेहतरीन जगह है जहां वो अपनी पसंदीदा बाईक, कार,और कांसेप्ट कारों को एक छत के नीचे देख सकता है।
स्कूट को पसंद करने वालो के लिए एक नई तकनीक और स्टाइलिस्ट स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2023 (AUTO EXPO 2023) में प्रदर्शित किया गया है। हम बात कर रहें हैं लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लाईगर एक्स (Liger X) की जो सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर है, कम्पनी के द्वारा कहा जा रहा है की ये दुनिया का सबसे पहला सेल्फ बैलेंसिंग टू व्हीलर है।
लाईगर इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक्स (X)और एक्स प्लस (X+ ) जैसे दो वेरिएंट्स में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की है। इस स्कूटर की बुकिंग इसी साल 2023 में जून-जुलाई महीने में शुरू हो सकती है, और इसकी डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

लाईगर एक्स (X) इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में एक दम स्टाइलिश है इस स्कूटर में फ्रंट में एलईडी हेडलैंप के साथ टॉप पर एक एलईडी डीआरएल दिया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच रंगों में उपलब्ध होगा।

जिसमें ग्रे कलर, पोलर व्हाइट कलर, ब्लू कलर, टाइटेनियम कलर और रेड कलर है।
ये ई-स्कूटर ऑटो बैलेंसिंग तकनीक के माध्यम कम स्पीड या रूकी हुई अवस्था में भी स्थिर रहेगा। इस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर का उद्देश्य राइडर की सेफ्टी, कंफर्टेबिलिटी को बढ़ाना है। एक निर्धारित होने पर इस फीचर को मैन्युअल ऑफ किया जा सकता है।

इस ई-स्कूटर में फीचर्स के तौर पर एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ओटीए (ओवर द एयर) सॉफ्टवेयर अपडेट, 4G और जीपीएस (GPS) कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले जिसमें लाइव लोकेशन, राइड हिस्ट्री, बैटरी पैक एसओसी, टेंपरेचर के साथ ही कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फोन नोटिफिकेशन मिलते हैं।
लाइगर मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी को आईआईटी (IIT) के दो पूर्व छात्रों, विकास पोद्दार और आशुतोष उपाध्याय ने बनाया है। लाइगर मोबिलिटी को साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट (DST) और सोसाइटी फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (SINE) – आईआईटी (IIT) बॉम्बे का सपोर्ट मिला हुआ है।
-ओम कुमार





