photo galleryदिल्ली-NCR
Trending
Weather: दिल्ली में कड़ाके की ठंड़, शीतलहर जारी
दिल्ली में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 25 मीटर रह गईं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली में चल रही शीतलहर (cold wave) की वज़ह से दिल्ली में आज सोमवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली में शीतलहर के साथ-साथ कोहरे ने भी लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिल्ली में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 25 मीटर रह गईं जिसके कारण सड़क यातायात, रेल यात्रा, हवाई यातायात प्रभावित रहा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के पास पालम वेधशाला और सफदरजंग वेधशाला में विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई। घने कोहरे की वजह से लगभग 29 ट्रेनें 2 से 5 घंटे लेट चल रही है। वंही एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक आज 15 विमानों ने देरी से उड़ान भरी और 1 विमान के रूट में बदलाव किया गया।
उत्तर भारत के पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर के साथ-साथ कोहरे भी पूरी तरह से छाया रहा। दिल्ली में पिछले 5 दिनों से ठंड का कहर जारी है।

लोगों ठंड से बचने के लिए आलाव का सहारा ले रहे। दिल्ली सरकार ने बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की है।
दिल्ली में मौसम विभाग ने घने कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 11 जनवरी तक लगातार शीतलहर और ठंड बनी रहेगी इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. वही दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है। सोमवार यानी 9 जनवरी को दिल्ली का AQI 402 दर्ज किया गया है। अभी भी दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला रहा है।
दिल्ली में शीतलहर और कोहरे के मद्देनजर दिल्ली के निजी स्कूलों में विंटर वेकेशन को 15 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है। कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूलों में अवकाश को लेकर संशोधित नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के मुताबिक 14 जनवरी तक 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे और 9वीं से 12वीं तक के स्टुडेंट के लिए ऑनलाइन क्लासेज आयोजित की जाएंगी।





