Death Penalty: दुनिया के सबसे उम्रदराज कैदी को मिली मौत कि सजा, दिया गया जहरीला इंजेक्शन
अमेरिका के ह्यूस्टन में 32 साल पहले एक पुलिस कर्मी की हत्या करने वाले शख्स को आखिरकार इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी गई
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
America Death Penalty: अमेरिका के ह्यूस्टन में 32 साल पहले एक पुलिस कर्मी की हत्या करने वाले शख्स को आखिरकार इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी गई।उनकी उम्र 78 साल थी और मौत की सजा पाने वाले वह दुनिया के सबसे बुजुर्ग कैदी थे।
32 साल बाद मिला परिवार को न्याय
दुनिया के सबसे उम्र दराज कैदी में शुमार कैदी को अमेरिका (America)के टेक्सास (Texas) में जहरीला इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी गई।इस 78 साल के कैदी का नाम कार्ल बंटियन (Carl Buntion) था। कैदी को गिरफ्तार( Arrest) करने के करीब 32 साल बाद मौत की सजा दी गई।
जेम्स इरबी (James Irby )की गोली मारकर कि थी हत्या
कार्ल ने जून 1990 में ह्यूस्टन के पुलिस अधिकारी,37 वर्षीय जेम्स इरबी james Irby)को ट्रैफिक स्टॉप पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।उस समय इरबी ने कार को रोका था,तब उस समय यात्री सीट पर बैठे बंटियन ने ड्राइवर के साथ बात करते हुए इरबी के सर में गोली मार दी थी.
पास की एक कार में मौजूद गवाहों ने बताया कि कैसे उसने फिर इरबी और एक अन्य पुलिस वाले पर गोलियां चलाईं, जिसमें इरबी की मौत हो गई और दूसरा अधिकारी घायल हो गया था। जिसके बाद वह घटना स्थल से भाग गया था । Read More:ईशनिंदा के आरोप में श्रीलंकाई नागरिक की हत्या करने वाले 6 दोषियों को मिलेगी सजा-ए-मौत
माना गया हत्या का दोषी
इरबी की हत्या केबाद में उसे पकड़ लिया गया था। कोर्ट में सुनवाई के बाद उसे हत्या का दोषी ठहराया गया और मौत की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, उसने इरबी को गोली मारने और मारने से इनकार नहीं किया था, लेकिन उसने दावा किया था कि उसके सेल्फ डिफेंस (self defence) में गोली चलाई थी।
सजा के वक्त मृतक की पत्नी भी थी मौजूद
मौत की सजा से पहले बंटियन का एक इंटरव्यू (Interview)किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पिछले 32 सालों में हम हर दिन पछताते थे। जिस दिन बंटीयन को मौत की सजा दी गई, उस दिन मृतक पुलिस कर्मी की वाइफ, बेटा और बेटी सजा देखने के लिए जेल में मौजूद थीं।