राज्य (State)
World Autism Day: बच्चों से नहीं करें भेदभाव – पैनल डिस्कशन में ऑटिज्म पीड़ित की मां बोली
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भक्ति गाला । भोपाल । 2 अप्रैल 2022
विश्व ऑटिज्म दिवस पर आधार सेन्टर ने पैनल चर्चा “Voice of Professionals” का आयोजन किया । विकासात्मक विकलांगता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में बदलाव लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया.
विश्व ऑटिज्म दिवस पर आधार सेन्टर ने पैनल चर्चा “Voice of Professionals” का आयोजन किया । विकासात्मक विकलांगता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में बदलाव लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया.
शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई इस चर्चा में प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शीला भांबल सागर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. जयश्री कँवर, संस्कार वैली स्कूल में स्पेशल चाइल्ड के लिए काम कर रही मिस विनीता और बाल रोग विशेषज्ञ आधार सेंटर के निर्देशक डॉ जगमीत कौर चावला सहित विशेषज्ञ और पैनलिस्ट उपस्थित रहे।
आधार सेंटर की फाउंडर डायरेक्टर डॉक्टर जगमीत कौर चावला ने आधार सेंटर के सत्रह साल के सफर के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि आधार सेंटर द्वारा ऑटिज्म पीड़ित बच्चों को थेरेपी देने के साथ-साथ साइटोलॉजिकल काउंसलिंग और करियर काउंसलिंग का भी काम पूरी लगन से किया है। इसके सुखद परिणाम भी नज़र आते हैं जिन्हें देखकर उत्साहवर्धन होता है। कार्यक्रम में उपस्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शीला भाम्बल ने ऑटिज्म और इसके लक्षणों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बच्चों की डेवलपमेंट स्क्रीनिंग की तरह ही ऑटिज्म स्क्रीनिंग भी होनी चाहिए।
आधार सेंटर की फाउंडर डायरेक्टर डॉक्टर जगमीत कौर चावला ने आधार सेंटर के सत्रह साल के सफर के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि आधार सेंटर द्वारा ऑटिज्म पीड़ित बच्चों को थेरेपी देने के साथ-साथ साइटोलॉजिकल काउंसलिंग और करियर काउंसलिंग का भी काम पूरी लगन से किया है। इसके सुखद परिणाम भी नज़र आते हैं जिन्हें देखकर उत्साहवर्धन होता है। कार्यक्रम में उपस्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शीला भाम्बल ने ऑटिज्म और इसके लक्षणों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बच्चों की डेवलपमेंट स्क्रीनिंग की तरह ही ऑटिज्म स्क्रीनिंग भी होनी चाहिए।
ऑटिज़्म के प्रभाव को किया कम:
कार्यक्रम में ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। ऑटिज्म पीड़ित की मां ने बताया कि उन्होंने आधार सेंटर की मदद से अपने बेटे को ऑटिज्म के प्रभाव से बाहर निकाला है। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि बच्चों में भेदभाव ना करें । ऑटिज्म पीड़ित बच्चों को समाज में स्वीकार किया जाना चाहिए। सागर पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ जयश्री कँवर ने दर्शकों को 4A फार्मूला बताए ताकि विकासात्मक विकलांगता से लड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि एक्सेप्टेंस,अटेंशन, अफेक्शन एंड अप्रिशिएसन से ऑटिज्म पीड़ित बच्चों का इलाज हो सकता है।
पिछले 17 वर्षों से आधार सेंटर के द्वारा विकलांग बच्चों और उनके माता-पिता के जीवन में बदलाव लाने की दिशा में मेहनत कर रहे डॉक्टर जगमीत कौर चावला ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि ऑटिज्म असाध्य रोग नहीं है। अलग-अलग थैरेपीज के माध्यम से उसके प्रभाव को कम किया जा सकता है लेकिन जागरूकता आवश्यक है। माता पिता अपने बच्चे में ऐसे लक्षण पहचाने और उनकी उपेक्षा न करें। कार्यक्रम के अंत में आधर सेंटर की डायरेक्टर डॉ अनुपमा माहेश्वरी जी ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन के एंकर राहुल शर्मा ने किया। आधार सेंटर के प्रयासों के कारण विश्व ऑटिज्म दिवस पर भोपाल में ‘light it up blue’ थीम को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण स्थलों और स्मारकों को ब्लू लाइट से रोशन किया गया।