दुनिया (International)हेल्थ/फूड
Trending

WHO WARNING: बेल्जियम से आ रही चॉकलेट से जा सकती है जान, WHO ने चेताया

 सैलमोनेला बैक्टीरिया बेल्जियम चॉकलेट में आप गए जिसकी वजह से यह फैल रहे हैं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली.  दुनिया भर के चॉकलेट प्रेमियों के लिए एक बूरी खबर है। विश्व स्वास्थय संगठन ने बेल्जियम से आ रही चाॉकलेट को बेहद खतरनाक बताया। जिसे खाने से आपके शरीर में काफी सारी समस्याए उत्पन्न हो सकती है। अगर आप इंपोर्टेड चॉकलेट खाते है तो यह खबर आप के लिए है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि बेल्जियम में बनने वाले एक चॉकलेट में सैलमोनेला नामक पाया जाने वाला जहरीला पदार्थ  है। करीब 150 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जोकि मुख्य रूप से 11 योरोपीय देशों में हुए हैं। सैलमोनेला टाइफिम्यूरियम एक गैस्ट्रोएंटेराइटिस पैदा करने वाला रोगजनक बैक्टीरिया है।

WHO ने बताया कैसे नुकसान कर रहे हैं ये चॉकलेट 

सैलमोनेला बैक्टीरिया बेल्जियम चॉकलेट में आप गए जिसकी वजह से यह फैल रहे हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक बेल्जियम में बनी इस चॉकलेट की सप्लाई 113 देशों में हुई। लेकिन जैसे ही संक्रमण के मामले सामने आए, इस चॉकलेट को दुनिया भर में बिक्री से हटा लिया गया है। Read More: 4 मई को लॉन्च होगा एलआईसी आईपीओ, जानें कैसे खरीद सकते है शेयर

संक्रमण से दस साल से कम उम्र के बच्चे प्रभावित
उधर रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि संक्रमण के इन मामलों में अधिकतर दस साल से कम उम्र के बच्चे प्रभावित हुए हैं और कुल मामलों में बच्चों की संख्या करीब नब्बे प्रतिशत है। रिपोर्ट्स के आंकड़ों के मुताबिक इनमें से कुल नौ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गनीमत इस बता की है कि इस संक्रमण से फिलहाल किसी की मौत होने की खबर नहीं है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close