photo galleryदेश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)सिटी टुडे /आजकल

बी एम एस की क्या पहचान त्याग तपस्या और बलिदान

"वर्किंग जॉर्नलिस्टस ऑफ इंडिया" ने धूमधाम से मनाया बीएमएस का स्थापना दिवस

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

👆Change the Language

वर्किंग जॉर्नलिस्टस ऑफ इंडिया के दिल्ली प्रदेश  ने आज 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। गौरतलब है कि वर्ष 1955 में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की गई थी। अपने 67 वे साल में प्रवेश करने पर मजदूरों का यह संगठन लगभग 2 करोड़ की सदस्यता वाला हो गया है। करोल बाग स्थित आनद पर्वत में राष्ट्रीय महासचिव नरेंदर भंडारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय की मौजिदगी में बड़े उत्साह से स्थापना दिवस मनाई गया।

इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर, उपाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, कोषाध्यक्ष नरेंदर धवन, प्रचार सचिव धर्मेंद्र भदौरिया, कार्यकारणी सदस्य लक्ष्मण इंदौरिया और अशोक सक्सेना आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय महासचिव नरेंदर भंडारी ने इस अवसर पर सब को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारों के हित में बी एम एस के द्वारा उठाए जा रहे प्रयास सराहनीय है। देश के हित में करेंगे काम, काम के लेंगें पूरे दाम, बी एम एस की क्या पहचान त्याग तपस्या और बलिदान, भरण माता की जय और वन्दे मातरम जैसे नारों के उदघोष किए गए। पत्रकारों की शीर्ष संग़ठन वर्किंग जॉर्नलिस्टस ऑफ इंडिया के अन्य प्रदेशों हरियाणा, बिहार,  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Related Articles

Back to top button
Close