Weather Updates: दिल्ली में आंधी-बारिश की आशंका, 4 दिन भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
दिल्ली और यूपी के बांदा का तापमान रविवार को पहुंच गया था 49 डिग्री सेल्सियस के पार
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Weather Forecast Updates: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी (Heat Wave) का कहर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ हल्की (Rains) बारिश का अनुमान जताया है। जिससे तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। आने वाले 3 से 4 दिन मौसम खुशनुमा रहेगा। आज सुबह आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक दर्ज हुआ।
दिल्ली में करवट लेगा मौसम (Delhi Weather)
भयंकर गर्मी और हीटवेव या लू से जूझ रही दिल्ली में सोमवार को मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग की मानें को दिल्ली में आज आंधी-तूफान की आशंका है। उधर, रविवार को उत्तर भारत में भीषण लू चली। दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था। हरियाणा के गुड़गांव में अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो 10 मई 1966 के 49 डिग्री सेल्सियस तापमान के बाद सबसे ज्यादा था। Read More: जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, 27 मई तक केरल पहुंचेगा मानसून
यूपी के बांदा में पारा 49 डिग्री
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से रविवार को भी गर्मी में झुलसे। बांदा में पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अगले कुछ दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी तपिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। इसके अलावा पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।