Vi Recharge Plan: 111 रुपए के रिचार्ज पर वैलिडिटी बढ़ी, कॉलिंग और डेटा मे मिलेगा इतना फायदा
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. वोडाफोन आइडिया (Vi) ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की कीमत 107 रुपए और 111 रुपए है। 107 रुपए वाला प्लान 30 दिन की वैलिडिटी और 111 रुपए वाला प्लान 31 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। दोनों प्लान में डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
107 रुपए वाले प्लान की डिटेल
107 रुपए वाले प्लान में 107 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा। वॉइस कॉलिंग के दौरान 1 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज लगेगा। प्लान में कुल 200MB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की होगी। हालांकि, प्लान में SMS की सुविधा नहीं मिलेगी।
111 रुपए वाले प्लान की डिटेल
111 रुपए वाले प्लान में 111 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा। वॉइस कॉलिंग के दौरान 1 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज लगेगा। प्लान में कुल 200MB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 31 दिन की होगी। प्लान में SMS की सुविधा नहीं मिलेगी।
ये दोनों प्लान उन ग्राहकों के लिए बढ़िया प्रीपेड रिचार्ज ऑप्शन बन सकते हैं। जिन्हें अपना नंबर महीनेभर चालू रखना है और कम बात करनी है। हालांकि, इस बात का ध्यान रहे कि प्लान पर SMS की सर्विस नहीं मिलेगी। Read More: बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी के नाम की अपनी सारी संपत्ति कहा- देश को उनकी जरूरत
वीआई का 99 रुपए वाल प्रीपेड प्लान भी आता है। इसमें 99 रुपए का टॉक टाइम मिलता है। वॉइस कॉलिंग के दौरान 1 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज लगता है। प्लान में कुल 200MB डेटा मिलता है और वैलिडिटी 31 दिन की है।