IND vs SL: क्या दो साल का शतक का सूखा होगा खत्म? कल फैंस की निगाहें कोहली पर
आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से निकला था शतक
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को पंजाब के मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे। उनके फैंस चाहेंगे कि पिछले ढाई साल और 70 पारियों से चला आ रहा शतक का सूखा अपने 100वें टेस्ट में खत्म करें। विराट अब तक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं। उनके बल्ले से आखिरी बार शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में आया था। विराट 100 टेस्ट खेलने वाले 71वें खिलाड़ी होंगे।
कोहली का मोहाली में 50 का औसत
मोहाली के PCA स्टेडियम में कोहली ने सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं और लगभग 50 की औसत के साथ 199 रन बनाए हैं। इस मैदान पर खेली 6 पारियों में उन्होंने दो बार 50+ का स्कोर बनाया है। इस दौरान वह एक भी शतक नहीं बना सके। कोहली का सबसे अच्छा प्रदर्शन नाबाद 67 रन रहा।
सबसे ज्यादा 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ीयों में इंग्लैण्ड आगे
सबसे ज्यादा 100 टेस्ट मैच इंग्लैंड के 15 खिलाड़ियों ने खेले हैं। वहीं, भारत के लिए 11 खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों का नाम है। Read More: 12 साल पहले आज ही के दिन Sachin Tendulkar ने ग्वालियर में रचा था इतिहास
अब तक 9 खिलाड़यों ने किया ये कारनामा
100वें टेस्ट में सबसे पहला शतक इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे ने लगाया था। ये मुकाबला 1968 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। काउड्रे ने मैच में 104 रन बनाए थे। काउड्रे के बाद पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने 1989 में भारत के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है। 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में पोंटिंग ने 120 और 143 रन के स्कोर बनाए थे। अब तक 9 खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया है।
आखिरी बार इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने ये कारनामा किया था। उन्होंने तो भारत के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया था। 2021 में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 218 रन बनाए थे। रूट 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।