ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य (State)
Trending

Violence with Journalist: मध्यप्रदेश के सीधी में पत्रकारों को किया अर्धनग्न, थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर लाइन अटैच

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भोपाल (म.प्र.). सीधी के कोतवाली थाना में बघेली भाषा में यु ट्यूब संचालित कर रहे पत्रकार कनिष्क तिवारी सहित आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर 18 घण्टे जेल में रखा गया। उस दौरान उन्हें अंडर गारमेंट्स पर रखा गया व इनकी पिटाई भी की गई। पुलिस द्वारा अर्द्ध नग्न अवस्था में उनकी फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

ये है पूरा मामला

पिछले कुछ महीनें से स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला के बेटे के नाम को लेकर एक फर्जी आईडी से फेसबुक पर अनर्गल पोस्ट किए जा रहे थे, जिसको लेकर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत पंजीबद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पाया गया कि नीरज कुंदर नामक व्यक्ति के द्वारा यह कृत्य किया गया है, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ्तार होने के बाद जब इस बात की जानकारी नीरज के परिजनों को लगी तो परिजनों ने थाने के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। उनके साथ कई स्थानीय पत्रकार थे। इनमें से ज्यादातर youtube के किसी चैनल के लिए रिपोर्टिंग करते थे। हंगामा के बीच पुलिस ने कई बार समझाइश दी, लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने लोगों को जबरन अंदर घसीट कर लॉकअप में बंद कर दिया था। Read More: Realme GT2 Pro में हैं 12GB रैम, 50MP कैमरा और 5000mA बैटरी, कीमत देख हैरान हो जाएंगे

एसपी ने क्या कहा
पूरे मामले को लेकर सीधी पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि आईटी एक्ट के तहत पकड़े गए एक आरोपी के समर्थन में कुछ लोग थाने के बाहर माहौल बनाए हुए थे। पुलिस ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। महौल बिगाड़ने पर पुलिस ने हिरासत में लेकर उन्हें लॉकअप के अंदर बंद कर दिया गया था। अगली सुबह उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत हो गई थी।

 

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close