दिल्ली-NCRनोएडाबिज़नेस

New Delhi: ऊषा केबल ने स्मॉग फॉग केबल के बाद अब कम्युनिकेशन केबल का निमार्ण किया शुरू

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अमेरिका से आए कम्पनी के ऑफर को ठुकरा कर भारत मे ही रह कर अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला लिया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

New Delhi: भारत की आईएसआई (ISI) और बीआईएस (BIS) प्रमाणित उषा केबल इंडस्ट्रीज(Industry)के ब्राण्ड ऊषा केबल ने एफ आर एल एस, एच आर, एफ आर, और फाइबर केबल्स की बाजार मे मिल रहे अच्छे रिस्पॉस को देखते हुए अब अच्छी क्वालिटी के कम्प्यूटर केबल,(computer cable) कम्युनिकेशन केबल (communication cable) और इण्टर नेट केबल भी बनाना शुरू कर दिया है।

अमेरिकन कम्पनी के ऑफर को ठुकराया

कम्पनी निदेशक (director) अमन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अमेरिका से आए कम्पनी के ऑफर को ठुकरा कर भारत मे ही रह कर अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। जिसकी वजह से उन्होंने अपने स्किल्स (skills) और पिता के अनुभव के साथ कम्पनी को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाया।

आगे अमन ने बताया कि जनवरी से उन्होंने कम्पनी का logo और कम्पनी का नाम दिल्ली इलेक्ट्रिकल्स ट्रेडिंग कम्पनी से बदल कर ऊषा केबल इंडस्ट्रीज कर दिया उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि कम्पनी को नये नाम और नई स्ट्रेटिजी के साथ बाजार में हमें और अच्छा रिस्पॉंस मिलेगा अैार हमारी कम्पनी के प्रोडक्ट पूरे देश मे उपलब्ध है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close