DELHI:वायर एवं केबल मेले में ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने 40 डिग्री तापमान में भी काम करने वाली तार को प्रदर्शित किया
दिल्ली के प्रगति मैदान में केबल मेले का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश की 200 से अधिक कंपनिया आई हुई है। इस मेले में फायर प्रूफ,स्माग फॉग जैसे पीबासी केबल शामिल है।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
DELHI:दिल्ली के प्रगति मैदान में वायर एंव केबल मेले का आयोजन किया गया। 3 दिन तक चलने वाला यह मेला शुक्रवार तक चलेगा। इस मेले की खासियत है कि इसमें 500 से अधिक प्रकार की तारें प्रदर्शित की गई जिसमें फायर प्रूफ, और स्मोग फॉग सिलिकॉन पीवीसी केबल और रबराइस पीबीसी केबल शामिल है।
मेले के हाल न. 3 व 4 में देश विदेश से 200 से अधिक कंपनिया आई हुई है। स्टॉल न. 4 के प्रदर्शक अमन गुप्ता निदेशक ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने बताया कि सिलिकॉन रबराइस पीवीसी केबल पर कई सालों से काम चल रहा था जिसकी जरूरत भारत मे बार्डर जैसी जगहों पर जहां तापमान माइनस 40 डिग्री तक चला जाता है वहां इसकी खास जरूरत थी , जहां सामान्य केबल माइनस 20 से 25 डिग्री सेल्सियस पर आते आते टुटने लगती है, वहीं सिलिकॉन रबराइस पीबीसी केबल कामयाब है। उन्होने बताया कि हमारे पास एैसी तारें भी हैं जो 150 से 200 डिग्री के तापमान पर भी नही जलेगी। इसके अलावा किसानो के लिए खास एग्री कल्चर केबल भी उपलब्ध है।