दुनिया (International)

China-US Conflict: ताइवान के समर्थन में USA, चीन को लगी मिर्ची, कहा-चुकानी होगी भारी कीमत

यूक्रेन पर रूसी सेना की तरह स्वशासित ताइवान पर चीनी आक्रामकता की आशंका के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भेजा गया पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ताइपे पहुंचा है,जिसके चलते चीन ने अमेरिका को यह चेतावनी दी।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

ताइवान के समर्थन पर चीन ने मंगलवार को अमेरिकी को चेतावनी दी उसने कहा कि अगर उसने ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करने का प्रयास किया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

 

बाइडन ने ताइपे भेजा प्रतिनिधिमंडल

यूक्रेन पर रूसी सेना की तरह स्वशासित ताइवान (Governed Taiwan) पर चीनी आक्रामकता की आशंका के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) द्वारा भेजा गया पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ताइपे (Taipei) पहुंचा है,जिसके चलते चीन ने अमेरिका को यह चेतावनी दी.

ताइवान पहुंचा अमेरिकी दल

ताइवान की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू (Joseph Wu) ने अमेरिकी सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी माइक एडमिरल (सेवा निवृत्त) मुलेन के नेतृत्व में पहुंचे 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगवानी की.

अमेरिका के प्रयास से चीन नाराज

बता दें कि अमेरिका द्वारा ताइवान के साथ संबंध मजबूत करने के प्रयास ने बीजिंग की चिंता बढ़ा दी है। चीन ताइवान पर अपना दावा जताता रहा है। हाल के महीनों में चीन लगातार ताइवान के हवाई रक्षा क्षेत्र में अपने लड़ाकू विमान भेजता रहा है। मुलेन की यात्रा के अलावा अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री बुधवार को ताइवान पहुंच सकते हैं।

चीनी प्रवक्ता का विरोध

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा से जुड़े सवाल पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘चीन के लोग राष्ट्रीय सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं। चीन,अमेरिका से अनुरोध करता है कि वह एक-चीन सिद्धांत का पालन करे।’

खतरे से खेल रहा चीन- अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के टोक्यो गए हैं। सोमवार सुबह ताइवान के मुद्दे पर बाइडन ने चीन को चेतावनी दी। बाइडन ने कहा कि ताइवान को चीनी आक्रमण से बचाने में अमेरिका मदद करेगा। उन्होंने कहा कि चीन खतरे से खेल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा है कि हम ताइवान में शांति और स्थिरता का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमेरिका जापान और अन्य देशों के साथ दृढ़ता से खड़ा है। बाइडन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजिंग हमला करता है तो अमेरिका ताइवान की सैन्य रूप से रक्षा करेगा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close