उत्तर प्रदेशराजनीति

UP Rajya Sabha elections: समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने BJP को किया क्रॉस वोटिंग, अखिलेश यादव ने जताई चिंता

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों में से बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

राज्यसभा की 15 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के नतीजों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने क्रॉस वोटिंग के कारण 8 सीटें जीती है वंही समाजवादी पार्टी 2 राज्यसभा सीटों पर जीत दर्ज कर पाई। कर्नाटक राज्य की 4 राज्यसभा सीटों पर हुई वोटिंग में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने 3 सीटों पर जीत हासिल कर पाई और 1 सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की।
     वंही हिमाचल प्रदेश की 1 मात्र राज्यसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की जीत पक्की मानी जा रही थी पर इसके विपरित क्रॉस वोटिंग होने के कारण ये सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीत ली।
     उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों में से बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की। समाजवादी पार्टी की ओर से जया बच्चन और रामजी लाल सुमन ने जीत हासिल करने में कामयाब रहे। जबकि समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन चुनाव हार गए। वंही भारतीय जनता पार्टी की ओर से चौधरी तेजवीर सिंह, आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, साधना सिंह, नवीन जैन और 8वें उम्मीदवार संजय सेठ जीत हासिल की।
     उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं। इनमें से 4 विधानसभा सीटें सदस्यों के निधन के कारण खाली हो गई हैं। इसलिए राज्यसभा चुनाव में गिनती 399 की होगी। वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव, इरफान सोलंकी जेल में बंद हैं। जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी भी जेल में बंद हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी की विधायक महाराजी प्रजापति वोटिंग में गैरहाजिर रहीं। ऐसे में कुल 395 विधायकों ने ही राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग की है। इनमें से समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग की है।
     समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने बीजेपी को वोट दिया है। ये विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य हैं।
     समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर कहा कि “क्रॉस वोटिंग करने वाले सभी विधायकों पर कार्रवाई निश्चित होगी क्योंकि पार्टी के हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर दीजिए। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है। अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है।”
-ओम कुमार
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close