UP election: उन्नाव में BJP प्रत्याशी के काफिले में शामिल कार में लोडर ने मारी टक्कर, हादसे में घायल 5 लोग
पुरवा विधायक अनिल सिंह के काफिले में चल रही कार में तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मारी है, दुर्घटना में बाल-बाल बचे बीजेपी प्रत्याशी
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
उत्तर प्रदेश ( election) में जारी चुनावी समर के बीच उन्नाव से एक खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक विधायक व बीजेपी (candidate) अनिल सिंह के काफिले में एक लोडर ने टक्कर मार दी है, हालांकि इस हादसे में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन काफिले में शामिल एक कार में बैठे 5 लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस हादसे में बीजेपी प्रत्याशी बाल-बाल बचे हैं। आपको बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में एक तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी वहीं विधायक के साजिश की आशंका जताने पर पुलिस ने लोडर चालक को हिरासत में लिया गया है।
गौरतलब है कि चुनाव करीब आते ही नेताओं और प्रत्याशियों पर हमले की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, अब बीजेपी प्रत्याशी के काफिले पर करने का आरोप लगाया गया है। Read more-http://dainikindia24x7.com/covid-updates-positivity-rate-low-in-india/
AIMIM प्रमुख काफिले पर गोलीबारी
इससे पहले अभी हाल ही में AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी चुनावी प्रचार के लिए मेरठ जा रहे थे। हापुड़ मेरठ रोड पर छिजारसी टोल के पास उनकी कार को निशाना बनाया गया था।असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से दिल्ली लौटते समय अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलीबारी की, उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा के करीब थी, तभी शाम करीब छह बजे यह घटना हुई।