उत्तर प्रदेशचुनाव (Election)दिल्ली-NCR
Trending

UP Election: बागपत में फर्जी वोटर अरेस्ट, कैराना में मतदाताओं को डराकर बूथ से भगाया; सपा की EC से शिकायत

पहले दो घंटे में सबसे ज्यादा मेरठ में मतदान, मुजफ्फरनगर में 8.3%, शामली में 8.7% और हापुड़ में 8.16% वोटर्स ने वोट डाला।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

UP Election: उत्तर प्रदेश की विधानसभा (assembly election) चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही है। बता दें कि 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदाता सुबह 7 बजे से ही कतारों में दिख रहे हैं। कुछ केंद्रों पर ईवीएम (EVM) में खराबी की वजह से मतदान (voting) में देरी हुई। बागपत पुलिस ने कोताना के जनता जूनियर हाई स्कूल में फर्जी वोट डालने पहुंचे युवक को गिरफ्तार किया है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कैराना में कुछ बूथों पर गरीब वर्ग के वोटर्स को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने का आरोप 

मुजफ्फरनगर जिले में मीरापुर विधानसभा के अंतर्गत मीरापुर कस्बे के प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में बने मतदान केंद्र के कमरा न.01 में बने बूथ पर तैनात एक मतदान कर्मचारी पर मतदाताओं को गठबंधन को वोट देने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। वोटिंग करके निकले कुछ मतदाताओं ने कहा कि कर्मचारी आरएलडी के निशान पर वोट डालने का दबाव बना रहे हैं। इस मसले पर BJP समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की है। read more-https://dainikindia24x7.com/usha-cable-starts-manufacturing-computer-cables-after-market-response/

बुलंदशहर में तीन घंटे बाद शुरू हुई वोटिंग

खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के गांव सूरतपुर कला में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू नहीं हो सका। बता दें कि खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में 233 मतदान केंद्र और 442 बूथ बने हुए हैं। सुरतपुर कला में बने 422 बूथ संख्या पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू नहीं हो सका। जिससे लोगों के बीच आक्रोश रहा। EVM में आई तकनीकी खराबी के कारण 3 घंटे बाद मतदान शुरू हो सका। एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी के अनुसार तकनीकी खराबी के चलते मतदान बूथ पर परेशानी आयी थी। जिसका समाधान कराकर मतदान शुरू कर दिया गया है।

पहले दो घंटे में सबसे ज्यादा मेरठ में मतदान

पहले दो घंटे में सबसे अधिक 9 फीसदी मतदान मेरठ में हुआ है। वही बुलंदशहर में शुरुआती दो घंटे में 7.34% फीसदी वोटर्स ने मतदान किया। बागपत में सुबह 9 बजे तक 8.5% वोटर्स ने वोट डाला। मुजफ्फरनगर में 8.3%, शामली में 8.7% और हापुड़ में 8.16% वोटर्स ने वोट डाला।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close