Twitter: भारत समेत दुनियाभर में Twitter हुआ down, सोशल मीडिया पर users ने जमकर किए मीम्स share
बीती रात लगभग 1 घन्टे Twitter down होने पर ट्विटर ने बयान जारी कर कहा कि एक टेक्निकल बग की वजह से ट्विटर पर Timeline लोड नहीं हो पा रही थी

Twitter down: भारत समेत पूरी दुनिया में शुक्रवार को लगभग 1 घण्टे ट्विटर डाउन रहा। बता दें कि twitter का server करीब 10:30 बजे डाउन हुआ था।इस बीच ट्विटर इंक की वेबसाइट (website) और app को खोलने (open) में हजारों यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा।साथ ही पेज लोड होने, ट्विटर पोस्ट देखने में असुविधा हुई। हालांकि बाद में twitter ने इस technical bug को ठीक कर लिया। read more-https://dainikindia24x7.com/petrol-diesel-price-in-february/
Technical bug के कारण आई थी परेशानी
बीती रात लगभग 1 घन्टे Twitter down होने पर ट्विटर ने बयान जारी कर कहा कि एक टेक्निकल बग की वजह से ट्विटर पर Timeline लोड नहीं हो पा रही थी। जिसके कारण users को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन अब सब ठीक हो गया है.यूजर्स की शिकायत के बाद ट्विटर ने टेक्निकल समस्या को ठीक कर लिया है।
Social Media पर share हुए मीम्स
ट्विटर डाउन होते ही सोशल मीडिया पर लोगों जमकर ट्विटर के डाउन होने पर प्रतिक्रिया देने के साथ- साथ मीम्स शेयर कर रहे थे। आलम ये था कि ट्विटर पर खुद #twitterdown ट्रेंड कर रहा था।