काम की खबर (Utility News)देश (National)

डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण: महिलाओं ने सीखे स्मार्टफोन के सुरक्षित और बेहतर इस्तेमाल के गुर

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

  • जन आलय शिक्षण प्रशिक्षण समित और विंग्स एंड रिंग्स मीडिया ने महिलाओं को किया जागरूक

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके आसपास के गांवों में जन आलय शिक्षण प्रशिक्षण समिति लोगों को आधुनिक तकनीक के प्रति जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में समिति ने भोपाल सेंट्रल जेल के पास स्थित नयापुरा गांव की महिलाओं और बेटियों को डिजिटली साक्षर बनाने की बीड़ा उठाया है। इसके लिए जन आलय समिति डिजिटल लिटरेसी ट्रेनर्स की मदद ले रही है।

रविवार को नयापुरा गांव में विंग्स एंड रिंग्स मीडिया के MoJo ट्रेनर राहुल चौकसे एवं हितेश कुशवाहा की टीम ने जनालय एनजीओ के साथ महिलाओं को डिजिटल दुनिया से रू-ब-रू कराया। इस दौरान महिलाएं काफी उत्सुक नजर आईं और यह प्रशिक्षण करीब 3 घंटे तक चला।

जन आलय समिति की सचिव शिखा विश्वकर्मा और सह-सचिव काजल थरवानी ने बताया कि अभी हमारी संस्था महिलाओं को डिजिटल साक्षरता, स्वरोजगार, शासकीय योजनाओं और कानूनी अधिकारों समेत हर जरूरी मुद्दों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। फिलहाल जन आलय के द्वारा राजधानी के आसपास के ग्रामीण इलाकों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

काजल कहती हैं कि डिजिटल आज आम आदमी की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इसके लिए हम लोगों को ट्रेंड कर रहे हैं। इस कार्य में हमें राजधानी के डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट्स का सहयोग मिल रहा है। भोपाल के पास अन्य गांवों में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम करेंगे। Read More: दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों से भरी फ्लाइट टकराई बिजली के खम्बे से, DGCA की जांच शुरू

स्वरोजगार के बारे में भी दी गई जानकारी
आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 73 की कार्यकर्ता रंजीता मेहरा ने कहा कि हमारे केंद्र से जुड़ी महिलाओं को डिजिटल बारीकियों का ज्ञान नहीं हैं। इसलिए उन्हें स्मार्टफोन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव में ही कुछ महिलाएं डिजिटल अज्ञानता के कारण धोखाधड़ी का शिकार भी हो चुकी हैं।

केंद्र की सहायिका पार्वती यादव कहती हैं कि डिजिटल साक्षरता के महत्व को देखते हुए हमने जन आलय और विंग्स एंड रिंग्स मीडिया के सहयोग से महिलाओं को स्वरोजगार, महिला स्वसहायता समूह और स्मार्टफोन के सुरक्षित व भरपूर इस्तेमाल के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close