photo galleryदेश (National)ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन (Entertainment)यादेँराज्य (State)

नहीं रहे “ट्रेजडी किंग”, 98 साल की उम्र में ली दिलीप कुमार ने आखिरी सांस

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर व बॉलीवुड के फर्स्ट खान दिलीप कुमार का निधन हो गया है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर व बॉलीवुड के “फर्स्ट खान” दिलीप कुमार का निधन हो गया है। वो 98 साल के थे। आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर  द्वारा उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे।

दिलीप कुमार की दुखद खबर मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सभी सितारे उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

                                   फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ नेताओं ने भी दिलीप कुमार जी के निधन पर दुख व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी दुख व्यक्त किया:-

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने भी दुख व्यक्त किया :-

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी दुख व्यक्त किया:-

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उन्हें हिंदी सिनेमा में The First Khan के नाम से जाना जाता है। हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का क्रेडिट उन्हें ही जाता है।

दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था। करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), मुगले ए आज़म (1960), गंगा जमुना (1961), राम और श्याम (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए।
1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया. उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की। इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), कर्मा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला थी जो वर्ष 1998 में रिलीज हुई।
दिलीप कुमार ने 1966 में अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की। उनके आखिरी समय तक सायरा बानो उनके साथ रहीं।
दिलीप कुमार जी का अंतिम संस्कार आज शाम 5:00 बजे, सांताक्रूज मुंबई में जुहू क़ब्रस्तान में किया जायेगा।

Burial today at 5:00 PM. Juhu Qabrastan at Santacruz Mumbai.

प्रस्तुति-भूपिंदर सिंह
फोटो क्रेडिट:- दिलीप कुमार जी के फेसबुक वॉल से.

Related Articles

Back to top button
Close