खेल(Sport)
Trending

KKR VS MI PLAYING 11: ये रहा आज के मैच का प्लेइंग इलेवन, क्या आज जीत खाता खोल पाएगी मुंबई इंडियंस

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

KKR vs MI Playing 11: आईपीएल के 14वें मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला पुणे (Pune) के मैदान पर शाम 7.30 में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने 3 में से 2 मैच जीते, कुल 4 अंकों के साथ श्रेयस अय्यर की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर है। वहीं रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस(MI) अभी इस सीजन में अपना खाता नहीं खोल पाई है। आइये देखते हैं दोनों टीम कि Playing 11 Read More. RCB vs RR Playing 11: राजस्थान भिड़ेगी बैंगलोर से, किसकी होगी जीत, देखें Playing 11

कोलकाता नाइट राइडर्स की Playing 11
वेंकटेश अय्यर,
अजिंक्य रहाणे,
श्रेयस अय्यर (c),
नीतीश राणा,
आंद्रे रसल,
सुनील नारायण,
शेल्डन जैकसन/शिवम मावी,
टिम साउदी/सैम बिलिंग्स,
पैट कमिंस,
उमेश यादव,
वरुण चक्रवर्ती

Read More:लोको ने भारत के पहले आधिकारिक तौर पर समर्थित पोकेमॉन यूनाइट टूर्नामेंट की घोषणा की, गेम में हिन्दी को सहयोग करने का जश्न

मुंबई इंडियंस की Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान),
अनमोलप्रीत सिंह/सूर्यकुमार यादव,
तिलक वर्मा,
टिम डेविड,
जसप्रीत बुमराह,
जयदेव उनादकट,
मुरुगन अश्विन,
डेनियल सैम्स,
फैबियन एलन,
कीरोन पोलार्ड,
तैमाल मिल्स

Tags

Related Articles

Back to top button
Close