खेल(Sport)
Trending

GT vs SRH IPL 2022: बदला लेने उतरेगी गुजरात टाइटंस चुनौती देगी हैदराबाद , जाने Dream Playing 11

यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला जाना है। मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

IPL 2022: IPL 2022 के 15वें सीजन का 40वां मैच आज है। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला जाना है। मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
open demat account

क्या है आकड़े 

आकड़ों की बात करे तो इस सीजन में दोनों टीमों का यह 8वां मुकाबला है। अब तक हुए 7-7 मुकाबलों में Gujarat Titans 6 जीत दर्ज की है और हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही आई है, वहीं पहले दो मैच गंवाने के बाद Sunrisers Hyderabad ने लगातार 5 मैच जीते और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। Read More.Heat wave: दिल्ली में पारा 44 डिग्री पार, लू के थपेड़ो से नहीं मिल रही राहत

Sunrisers Hyderabad Playing 11

अभिषेक शर्मा,
केन विलियमसन (कप्‍तान),
राहुल त्रिपाठी,
एडेन मार्कराम,
निकोलस पूरन (विकेटकीपर),
शशांक सिंह,
वाशिंगटन सुंदर,
मार्को जानसेन,
भुवनेश्वर कुमार,
उमरान मलिक,
टी नटराजन

gt vs srh

 

Gujarat Titans Playing 11

शुबमन गिल,
रिद्धिमान साहा,
हार्दिक पांड्या,
डेविड मिलर,
अभिनव मनोहर,
राहुल तेवतिया,
राशिद खान (कप्‍तान),
मोहम्मद शमी,
अल्जारी जोसेफ,
यश ढुल,
लॉकी फर्ग्यूसन
Tags

Related Articles

Back to top button
Close