खेल(Sport)

IPL 2022, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुक़ाबला आज , जानिए क्या होगी Playing 11

यह मुक़ाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में शाम 7.30 से शुरू होगा। वहीं टॉस 7 बजे शाम मे होगा। 

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

IPL 2022, DC vs SRH: आज IPL 2022 का 50वा. मैच है। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच होगा। यह मुक़ाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में शाम 7.30 से शुरू होगा। वहीं टॉस 7 बजे शाम मे होगा।

क्या कहते हैं आकड़े

रिषभ पंत की दिल्ली को अभी तक इस सीजन में नौ मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे 8 अंको के साथ सातवें नंबर पर है। वहीं केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद 9 में से 5 मैच जीतने के बाद 10 अंक लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।

Read More. Upcoming Web Series in May 2022: आ रहे इन दमदार वेबसीरीज नए एपिसोड, मिर्जापुरऔर पंचायत भी है शामिल

Delhi Capitals की Playing 11:

पृथ्वी शॉ,

डेविड वार्नर,

मिशेल मार्श,

रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर),

ललित यादव,

रोवमैन पॉवेल,

अक्षर पटेल,

शार्दुल ठाकुर,

कुलदीप यादव,

मुस्तफिजुर रहमान,

चेतन सकारिया

DC vs SRH IPL 2022 Match Prediction: ब्रेबॉर्न स्टेडियम में चमकेंगे दिल्ली के दिलेर या हैदराबाद के धुरंधर करेंगे कमाल, रोचक होगी टक्कर! | TV9 Bharatvarsh

Sunrisers Hyderabad की Playing 11:

अभिषेक शर्मा,

केन विलियमसन (कप्तान),

राहुल त्रिपाठी,

एडेन मार्कराम,

निकोलस पूरन (विकेटकीपर),

शशांक सिंह,

वाशिंगटन सुंदर,

मार्को जानसेन,

भुवनेश्वर कुमार,

उमरान मलिक,

टी नटराजन

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close