IPL 2022 GT vs KKR, टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स भिड़ेंगी गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से, देखिए Playing 11
यह मैच दोपहर 3.30 में खेला जायेगा। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium,Nvi Mumbai) में खेला जाना है।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
IPL 2022: आज शनिवार को IPL में डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे। जिसमे पहला मैच पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और तालिका में ( Point table) दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात टाइटंस (GU) के साथ है।
यह मैच दोपहर 3.30 में खेला जायेगा। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium,Nvi Mumbai) में खेला जाना है।
देखिए दोनों टीम की हालत
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) ने इस लीग में शानदार शुरुआत की है, उसने अब तक खेले 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है और वह 10 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जो इस सीजन अच्छी शुरुआत के बाद भी 7 में से 3 में जीत दर्ज की, जबकि 4 मैच हार गई। Read More.पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल पर विशेष
कोलकाता नाइट राइडर्स की Playing 11
वेंकटेश अय्यर,
एरॉन फिंच,
श्रेयस अय्यर (कप्तान),
नितीश राणा,
आंद्रे रसेल,
शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर),
सुनील नरेन,
पैट कमिंस,
शिवम मावी,
उमेश यादव,
वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटंस की Playing 11:
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर),
शुभमन गिल,
विजय शंकर,
हार्दिक पंड्या (कप्तान),
डेविड मिलर,
अभिनव मनोहर,
राहुल तेवतिया,
राशिद खान,
अल्जारी जोसेफ,
लॉकी फर्ग्यूसन,
मोहम्मद शमी