IPL 2022 PBKS vs GT: प्लेऑफ का रास्ता तय करने उतरेगी Gujrat, भिड़ेगी Punjab जाने Playing11
यह मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई (DY Patil Stadium,Nvi Mumbai) में खेला जाएगा।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
IPL 2022 PBKS vs GT: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में आज मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई (DY Patil Stadium,Nvi Mumbai) में खेला जाएगा।
क्या कहते हैं आकड़े
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) शानदार फाॅर्मं चल रही है। यदि यह मैच वह जीत जाती है, तो प्लेऑफ में पहुॅच जाएगी। वहीं मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) नौ में से चार मैच जीतकर सातवें स्थान पर है।
Read More.Heat Stroke: आप लू से परेशान है, तो आजमाएं ये घरेलु नुस्खे़
Gujrat Titans की Playing 11
शुभमान गिल,
ऋद्धिमान साहा,
साई सुदर्शन,
हार्दिक पंड्या (कप्तान),
डेविड मिलर,
राहुल तेवतिया,
राशिद खान,
प्रदीप सांवान,
अल्जारी जोसेफ,
लॉकी फर्ग्युसन,
मोहम्मद शमी
Punjab Kings की Playing 11
मयंक अग्रवाल (कप्तान),
शिखर धवन,
भानुका राजपक्षा,
जॉनी बेयरस्टो,
लियम लिविंगस्टोन,
जितेश शर्मा,
ऋषि धवन,
कागिसो रबाडा,
राहुल चाहर,
संदीप शर्मा,
अर्शदीप सिंह