IPL 2022 LSG vs RCB: नंबर 1 की जंग, लखनऊ और आरसीबी की होगी भिड़ंत, जाने Dream playing 11
यह मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच डीवाय पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium,Nvi Mumbai) पर शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Lucknow vs Bangalore: IPL 2022 में 19 अप्रैल मंगलवार को धमाकेदार मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच डीवाय पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium,Nvi Mumbai) पर शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
अब तक की क्या स्थिति है
दोनों ही टीम चाहे वह के एल राहुल की लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow) या फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Bangalore) 6 में से 4 मैच जीते हैं। हालांकि, रन रेट के आधार पर क्रम बदले हुए हैं। Read More.KKR VS RR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज, जाने palying 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Palying 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),
विराट कोहली,
ग्लेन मैक्सवेल,
शाहबाज अहमद,
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),
सुयश प्रभुदेसाई,
वानिंदु हसरंगा,
हर्षल पटेल,
जोश हेजलवुड,
मोहम्मद सिराज
लखनऊ सुपर जायंट्स Palying 11
केएल राहुल (कप्तान),
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),
मनीष पांडे,
दीपक हुड्डा,
मार्कस स्टॉयनिस,
आयुष बदोनी,
क्रुणाल पंड्या,
जेसन होल्डर,
दुश्मंथा चमीरा,
आवेश खान,
रवि बिश्नोई