खेल(Sport)

IPL 2022, KKR vs RR: कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से, जाने Plying 11

मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में है। मैच शाम 7.30 में शुरू होगा। वहीं टॉस शाम 7 बजे होगा।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

IPL 2022, KKR vs RR: आईपीएल  2022 के 15वें सीजन का 47वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (KKR vs RR) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में है। मैच शाम 7.30 में शुरू होगा। वहीं टॉस शाम 7 बजे होगा। आइये बताते हैं Rajasthan Royals और Kolkata Knight Riders से जुड़े आकड़े व Playing 11…

क्या कहते हैं आकड़े

आईपीएल के इस सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR ने अभी तक 9 मैचों में 6 जीत दर्ज कर Point Table में तीसरे स्थान पर हैं, वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली KKR ने 9 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं जिससे Kolkata अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स की Playing 11

श्रेयस अय्यर (कप्तान),
बाबा इंद्रजीत,
आरोन फिंच,
नितीश राणा,
वेंकटेश अय्यर,
रिंकू सिंह,
आंद्रे रसेल,
सुनील नारेन,
हिमांशु राणा,
उमेश यादव,
टिम साउदी

IPL 2022 KKR vs RR Dream11 prediction: Best picks for Kolkata Knight Riders  vs Rajasthan Royals match

राजस्थान रॉयल्स की Playing 11

संजू सैमसन (कप्तान),
जोस बटलर,
देवदत्त पडीक्कल,
शिमरोन हेटमायर,
रियान पराग,
ट्रेंट बोल्ट,
जेम्स नीशम,
युजवेंद्र चहल,
रविचंद्रन अश्विन,
प्रसिद्ध कृष्णा,
कुलदीप सेन

Tags

Related Articles

Back to top button
Close