photo galleryब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)हेल्थ/फूड

ऐसे चलेगी वीकेंड कर्फ्यू में दिल्ली मेट्रो

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो ट्रेनों के संचालन को लेकर कुछ बदलाव किए है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्‍ली में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए दिल्‍ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है जो शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इसके बाद अब दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो ट्रेनों के संचालन को लेकर कुछ बदलाव किए है। शनिवार और रविवार को लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए डीएमआरसी ने शनिवार और रविवार के लिए मेट्रो ट्रेनों की फ्रीक्‍वेंसी के समय को थोड़ा बड़ा दिया है।  जिसके कारण मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
 
डीएमआरसी के मुताबिक मेट्रो नेटवर्क की येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली जाने वाली और ब्‍लू लाइन पर द्वारका सेक्‍टर 21 से नोएडा इलेक्‍ट्रोनिक सिटी और द्वारका सेक्‍टर 21 से वैशाली जाने वाली ट्रेनों की फ्रीक्‍वेंसी को 15 मिनट बढ़ा दिया गया है। ऐसे में लोगों को अगली ट्रेन के लिए मेट्रो स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म पर 15 मिनट तक इंतजार करना होगा।
येलो लाइन और ब्लू लाइन के अलावा बाकी सभी लाइनों, जैसे मजेंटा, रेड, वॉयलेट, पिंक, ग्रीन आदि पर मेट्रो ट्रेनें की फ्रीक्‍वेंसी 20 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होगी। जानकारी के लिए बता दे कि ये बदलाव सिर्फ वीकेंड कर्फ्यू जो शनिवार और रविवार को लेकर किया गया है और बाकी दिनों के लिए यानि सोमवार से शुक्रवार को मेट्रो ट्रेनों का संचालन समान्य रुप से पहले की तरह चालू रहेगा। बिना मास्क के मेट्रो में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
-ओम कुमार

आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।👇

आपकी सरकार पूरी तरह तैयार, आपके साथ खड़ी हैhttps://dainikindia24x7.com/your-government-is-fully-ready-stands-with-you/

DMRC: प्रदूषण से बचाव के लिए एंटी स्मॉग गनhttps://dainikindia24x7.com/dmrc-anti-smog-gun-to-prevent-pollution/

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगेगाhttps://dainikindia24x7.com/weekend-curfew-will-be-imposed-in-delhi/

🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close