फाइनेंशियल सेक्टर में 1 जून से होगा बड़ा बदलाव,जाने नियम के बारे में , वरना हो सकता है भारी नुकसान
1 जून से फाइनेंशियल सेक्टर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है,इन नियमों के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। इस बारे में जानकारी नहीं होने पर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
मई महीना अब खत्म होने वाला है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का आखिरी महीना तीन दिन बाद शुरू होने वाला है। एक जून, 2022 से फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं। इन नियमों के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। इस बारे में जानकारी नहीं होने पर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
गाड़ियों की खरीदी होगी मंहगी
अगर आप बाइक या कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस काम में बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए. इसकी वजह ये है कि एक जून से इन वाहनों के इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ने वाला है। रोड,ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक,एक जून से 1000cc तक की इंजन कैपिसिटी वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा। वहीं,1000cc से 1500cc तक की कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 3,416 रुपये होगा। सरकार ने 3 साल के सिंगल प्रीमियम को भी बढ़ाया है। 1000cc तक की कारों के लिए ये अब 6,521 रुपये, 1500cc तक की कारों के लिए 10,540 रुपये और 1500cc से ऊपर की कारों के लिए 24,596 रुपये होगा। दोपहिया वाहनों के लिए भी इंश्योरेंस के प्रीमियम में इजाफा कर दिया गया है।
गोल्ड हॉलमार्किंग से जुड़े नियमों में बदलाव
अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) का दूसरा चरण 01 जून से लागू होने वाला है। अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर्स खुलने वाले हैं। इसके बाद इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी। इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। इन्हें भी बिना हॉलमार्किंग के बेचना संभव नहीं होगा।
SBI से होम लोन लेना हो जाएगा महंगा
SBI ने होम लोन (Home Loan) के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को बढ़ा दिया है। अब यह बेंचमार्क दर 0.40 फीसदी बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है। इसी तरह रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) भी 0.40 फीसदी बढ़कर 6.65 फीसदी हो गया है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ब्याज दरों में यह बढ़ोत्तरी 01 जून से लागू होने वाली है।
IPPB की यह सर्विस अब नहीं रह जाएगी फ्री
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने कहा है कि अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए इश्यूअर चार्ज लगेगा। ये चार्ज 15 जून से लगेंगे बदलाव के बाद हर महीने के शुरुआती तीन ट्रांजेक्शन फ्री होंगे। चौथे ट्रांजेक्शन से हर बार 20रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। नकदी निकालने और नकदी जमा करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट निकालने को भी ट्रांजेक्शन में गिना जाएगा। हालांकि,मिनी स्टेटमेंट के लिए चार्ज 5 रुपये प्लस जीएसटी होगा।
AXIX BANK के इन खातों में रखने होंगे ज्यादा पैसे
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने Semi Urban और Rural Areas के लिए Easy Savings and Salary Program के खातों के लिए औसत मंथली बैलेंस की लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है अगर ग्राहक 01 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखता है तो उसे इस शर्त से छूट मिलेगी। इसी तरह लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट के लिए भी लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है। अगर ग्राहक 25 हजार रुपये खर्च करता है तो उसे इस बढ़ी लिमिट से छूट मिलेगी। ये दोनों बदलाव 01 जून से लागू हो रहे हैं।