मनोरंजन (Entertainment)
Trending

Grey Man First look: साउथ के सुपरस्टार धनुष का हॉलीवुड जलवा, डेब्यू फिल्म का फर्स्ट लुक जारी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. साउथ के सुपरस्टार धनुष कुमार की हॉलीवूड में एंट्री होने वाली है। इनके फैंस को इसका बेसब्री से इंतज़ार है। इनकी हॉलीवुड डेब्यु फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी जिसमें धनुष कुमार हॉलीवुड एक्टर रियान गोसलिंग के साथ स्क्रिन शेयर करते दिखेंगे। इनके अलावा फिल्म में रेयान गोसलिंग, क्रिस इवांस, एना डी अरमास, रेगे-जीन पेज, जेसिका हेनविक, बिली बॉब थॉर्नटन और वैगनर मौरा भी हैं।

नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से शेयर की गई फोटो में घनुष एक कार के ऊपर दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनके चेहरे पर खून भी नजर आ रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘द ग्रे मैन में धनुष का पहला लुक।’ धनुष के फर्स्ट लुक पर अब फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं।

यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी एक फ्रीलांस हत्यारे और पूर्व सीआईए ऑपरेटिव कोर्ट जेंट्री (रेयान) के इर्द-गिर्द घूमती है। पिछले साल दिसंबर में धनुष ने एक इंटरव्यू के दौरान धनुष ने फिल्म के निर्देशक रूसो भाइयों की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें द ग्रे मैन में काम करने के बाद बहुत कुछ सीखने को मिला है। Read More: जंग को दो महीने से ज्यादा का वक्त बीता, जानें अब तक क्या घटा

बता दे की धनुष को आखिरी बार 2022 की तमिल एक्शन फिल्म मारन में देखा गया था। इस फिल्म में मालविका मोहनन ने भी अभिनय किया था। कार्तिक नरेन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म, डिज्नी + हॉटस्टार पर 11 मार्च को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ हुई थी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close