देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा

इस महत्वपूर्ण मंत्रीपरिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि "मंत्रिपरिषद के साथ सार्थक बैठक हुई, जहां हमने विभिन्न नीति संबंधी मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया."

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को मंत्रिपरिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई ये बैठक लगभग 5 घंटे चली। इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी समेत कई और मंत्री मौजूद रहे।
     इस महत्वपूर्ण मंत्रीपरिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि “मंत्रिपरिषद के साथ सार्थक बैठक हुई, जहां हमने विभिन्न नीति संबंधी मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.”।
     जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्री परिषद के साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 25 साल में यानी 2047 तक बहुत कुछ बदल जाएगा,पढ़े लिखे लोगों की एक नई फ़ौज तैयार हो जायेगी। भारत हर क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी से लैस होगा और 2024 की तरफ़ नहीं देखे, 2047 की तरफ़ देखते हुए काम करिए. आगे उन्होंने कहा कि इस बार का मानसून सत्र पुरानी संसद में ही होगा।
     भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व की कई दौर की बैठकों के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना को लेकर जारी चर्चाओं के बीच केंद्रीय मंत्रीपरिषद की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में ये महत्वपूर्ण बैठक हुई है।
     सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस महत्वपूर्ण बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस साल केंद्रीय मंत्रिपरिषद की यह दूसरी बैठक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसी ही एक बैठक जनवरी में आम बजट पेश होने से पहले की थी। केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक संसद के मानसून सत्र से कुछ दिनों पहले हुई है। इस बार का संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है जो 11 अगस्त 2023 तक चलेगा।
     जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2021 में आखिरी बार अपने मंत्रीपरिषद में फेरबदल और विस्तार किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार में कुछ नए मंत्रियों को जगह दी थी और कुछ की छुट्टी कर दी थी। जिन मंत्रियों को जगह मिली थी उनमें सांसद अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेंद्र यादव जैसे नेताओं को सरकार में शामिल किया था, जबकि अनुराग ठाकुर, किरेन रीजीजू और मनसुख मांडविया को प्रमोशन देकर उनको महत्वपूर्ण विभाग दिए गए थे। जबकि सांसद डी वी सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावड़ेकर, संतोष गंगवार, बाबुल सुप्रियो, हर्षवर्धन जैसे कई नेताओं की मंत्री परिषद से छुट्टी कर दी गई।
     सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार के मंत्रिपरिषद विस्तार में सरकार और संगठन के बीच तालमेल बिठाने के लिए कुछ कैबिनेट मंत्रियों को संगठन में जगह दी सकती है और संगठन के कुछ प्रमुख चेहरों को सरकार में शामिल किया जा सकता है।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close