दुनिया (International)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Russia Ukraine war updates: बेलारूस की सीमा पर दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू, यूक्रेम के रक्षामंत्री भी शामिल

वार्ता के लिए यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस के गोमेल क्षेत्र पहुंचा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

यूक्रेन ने रूस को पिछले चार दिनों से कीव के बाहर रोक कर रखा है। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि, अगले 24 घंटे यूक्रेन के लिए सबसे कठिन होने वाले हैं। जी 7 नेताओं ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात की। उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ लड़ाई में सभी देश यूक्रेन का समर्थन जारी रखेंगे। इधर, रूसी हमलों में यूक्रेन के 352 आम नागरिकों की मौत हुई है। जिसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं।

बेलारूस में शुरू हुई यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच बने गंभीर हालात के मद्देनजर यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस के गोमेल पहुंचा है। यहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हो गई है।

बेलारूस के गोमेल पहुंचा यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल
रूस के साथ वार्ता के लिए यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस के गोमेल क्षेत्र पहुंच चुका है। प्रतिनिधिमंडल में यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव भी शामिल हैं। Read More: यूक्रेन से आ रहे भारतीयों का स्वागत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री

जयशंकर ने की पोलैंड के मदद की करी तारीफ
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यूक्रेन संकट को लेकर पोलैंड के विदेश मंत्री से बात की है। उन्होंने इस दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी में पोलैंड की ओर से मिल रहे सहयोग की सराहना की।

ईयू को यूक्रेन से सदस्यता के लिए आवेदन मिलने की उम्मीद
यूरोपीय संघ (ईयू) यूक्रेन को संघ में शामिल करने के लिए यूक्रेन की ओर से जल्द ही आवेदन मिलने की उम्मीद कर रहा है। इसने ब्रसेल्स में अधिकारियों से कहा है कि परिषद की ओर से इसमें बहुत तेजी से मूल्यांकन करने की जरूरत होगी और निर्णय लिया जाएगा कि क्या यूरोपूय आयोग से तत्काल राय का अनुरोध किया जाए या नहीं।

यूक्रेन के अधिकारी कर भारतीयों की मदद
भारत के लिए यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने कहा है कि यूक्रेन में जमीनी स्तर पर हालात बहुत गंभीर हैं। इसके बावजूद यूक्रेन के अधिकारी वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के काम में सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के नागरिकों को की यूके वीजा की पेशकश
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एलान किया है कि यूक्रेन के जो निवासी रूस के हमले के चलते देश छोड़ना चाहते हैं वह ब्रिटेन आ सकते हैं, बशर्ते उनके प्रत्यक्ष परिवार के सदस्य पहले से ब्रिटेन में बसे हुए हों। उन्होंने ऐसे लोगों के लिए यूके का वीजा प्रदान करने की पेशकश की है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close