देश (National)बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़

Stock Market Update: शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन गिरावट, BSE Sensex 153 अंक और टूटा

BSE Sensex में 153.13 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट आई और यह 52,693.57 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान यह 387.22 अंक तक लुढ़क गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 42.30 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,732.10 अंक पर बंद हुआ।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Stock Market News: अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 153 अंक से अधिक नीचे बंद हुआ। मार्केट इन्वेस्टर्स अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग के नतीजे आने से पहले बेहद समझदारी भरा रवैया अपना रहे हैं।

दूसरी ओर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बाजार से लगातार पूंजी निकासी से भी स्थानीय बाजार पर विपरीत असर पड़ा। उन्होंने सोमवार को 4,164.01 करोड़ रु. के शेयर बेचे।

30 शेयरों से मिलकर बने BSE Sensex में 153.13 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट आई और यह 52,693.57 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान यह 387.22 अंक तक लुढ़क गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 42.30 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,732.10 अंक पर बंद हुआ।

कौन सा शेयर बढ़ा, कौन गिरा
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।

एशियाई बाजारों का ये रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की नुकसान में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे। यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट रही। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.68 फीसदी बढ़त के साथ 123.1 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close