photo galleryदुनिया (International)देश (National)साहित्य
Trending

साहित्य अकादमी के ‘प्रवासी मंच’ में हिंदी साहित्यकार शैलजा सक्सेना की विशेष प्रस्तुति

साहित्य अकादमी द्वारा प्रवासी मंच कार्यक्रम का आयोजन

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

साहित्य अकादमी के प्रतिष्ठित ‘प्रवासी मंच’ कार्यक्रम में आज कनाडा से आईं हिंदी साहित्यकार शैलजा सक्सेना ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। उन्होंने पहले अपनी कविताएँ सुनाईं और उसके बाद अपनी कहानी “लेबनॉन की एक रात” का एक अंश प्रस्तुत किया। उन्हांने अपने खंड काव्य भीष्म के भी कुछ अंश प्रस्तुत किए। उनकी कविताओं के शीर्षक थे, “कनाडा में सुबह”, “ख़ुशफ़हमियाँ”, “मैं कहीं भी रहूँ”, “विदेश में रहती हैं”, “पेड़” और “इंद्रधनुष”।


उन्होंने अपनी कविताओं का समापन माँ पर लिखी एक कविता से किया। इन सभी कविताओं में जहाँ प्रवासी जीवन के संघर्ष थे, वहीं एक स्त्री होने के नाते इन संघर्षों की संवेदना का स्तर भी अलग था। रचना-पाठ के बाद उन्होंने उपस्थित श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि कोविड के बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रमों और संवाद की बढ़ोत्तरी के कारण एक दूसरे को समझने के नए आयाम खुले हैं।

उन्होंने नाटकों और अन्य विषयों के लेखन और प्रस्तुति की बढ़ोत्तरी की ओर इशारा करते हुए बताया कि अब प्रवासी रचना-संसार भी कहानी, कविताओं के अलावा नई-नई विधाओं में पंख पसार रहा है। प्रवासी एवं भारतीय साहित्य की दूरियाँ भी अब कम हुई हैं।

कार्यक्रम में प्रवासी रचना-संसार से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण लोग, यथा- सुरेश ऋतुपर्ण, अनिल जोशी, राकेश पांडेय, नारायण सिंह, अलका सिन्हा, रेखा सेठी, मधुरिमा, वीरेंद्र मिश्र आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में शैलजा सक्सेना का स्वागत अंगवस्त्रम् एवं साहित्य अकादमी के प्रकाशन भेंट करके किया गया।

और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:—  https://dainikindia24x7.com/in-honor-of-literature-launch-of-new-books-of-prakash-manu-16355-2/ आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और X (Twitter) पर हमें follow भी कर सकते हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close