क्राइम (Crime)मनोरंजन (Entertainment)
Trending

Sonam Kapoor House Robbed: सोनम के ससुराल में 2.5 करोड़ के गहने और कैश चोरी, घर के 35 नौकरों पर शक

लक रोड पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली.  लगातार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध  की वारदात बढ़ती जा रही है। जब वीआईपी लोग अपराध की घटनाओं से बच नहीं पा रहे तब आम आदमी की गारंटी कौन लेगा। ऐसा ही एक मामला बाॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के घर लगभग 2.5 करोड़ के गहने एवं कैश की चोरी की घटना का मामला सामने आया। जिसकी शिकायत नौ अप्रैल को चोरी होने की  दर्ज कराई है।

Open Free Demat Account

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि दंपति को चोरी के बारे में 11 फरवरी को पता चला था, लेकिन उन्होंने 23 फरवरी को पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुगलक रोड पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक टीमों का गठन कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही है।

 

पुलिस ने कहा 
दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर बताया कि फिलहाल जांच चल रही है लेकिन कोई लीड नहीं मिली है। ये मामला उनके पास 23 फरवरी 2022 को दर्ज करवाया गया था। 2.4 करोड़ के गहने और कुछ नगदी चोरी के मामले में पुलिस ने कहा कि उन्होंने टीम गठित कर दी है और फिलहाल सबूतों की जांच चल रही है। Read More: आम आदमी की पहली पसंद स्प्लेंडर बाइक हुई महंगी, जानिए नई कीमतें

इस रिपोर्ट का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में उनके घर के 25 नौकर, 9 केयरटेकर, ड्राइवर और अन्य काम करने वाले लोगों से पूछताछ हो सकती है। बताया जा रहा है कि सरला आहूजा ने करीब दो साल बाद 11 फरवरी को अपनी अलमारी चैक की। तब उन्हें पता चला कि उनकी कीमती ज्वैलरी और कैश गायब है। फिर इस मामले में उन्होंने 23 फरवरी को शिकायत दर्ज करवाई।

दिल्ली में सोनम कपूर की 86 वर्षीय दादी सास सरला आहूजा, उनके ससुर हरीश आहूजा और प्रिया आहूजा रहते हैं। सरला आहूजा के मैनेजर रितेश गौरा ने इस मामले की शिकायत 23 फरवरी को दिल्ली के तुगलक रोड थाने में दर्ज करवाई। शिकायत के मुताबिक, उनके घर की अलमारी से 2.4 करोड़ के गहने और एक लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close