दिल्ली-NCRमनोरंजनमनोरंजन (Entertainment)
दिल्ली में लॉन्च हुआ गायक कृष्णा मित्तल का नया गाना “बोलो ना”, कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी हुए शामिल
कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में हुआ भव्य लॉन्च, भावना चौधरी संग नजर आए कृष्णा मित्तल, संगीत दिया अजय जायसवाल ने

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-ओम कुमार
देश की सबसे नई और संगीत जगत में उभरती हुई आवाज के रूप में चर्चित गायक कृष्णा मित्तल का सोमवार को एक नया गाना लॉन्च हुआ। दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ़ इंडिया के स्पीकर हॉल में एक कार्यक्रम में गायक कृष्णा मित्तल का नया गाना “बोलो ना” लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में कई राजनीतिक और एंटरटेनमेंट से जुड़ी दिग्गज हस्तियों मौजूद रही।
इस भव्य कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी मौजूद रहे। सांसद मनोज तिवारी ने गायक कृष्णा मित्तल को नए गाने को बहुत बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। इससे पहले गायक कृष्णा मित्तल ने प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी के साथ एक एलबम में गाना गाया था जो कृष्णा मित्तल का सबसे पहला गाना था उस गाने को युवाओं ने बहुत पसंद किया था और सोशल मीडिया पर उस एलबम ने रिकॉर्ड तोड व्यूज मिले थे।

गायक कृष्णा मित्तल के नए गाने “बोलो ना” फिलिंग से भरपूर गाना है। जो युवाओं को बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है। इस एलबम में कृष्णा मित्तल ने खुद अभिनय भी किया है जिसमें अभिनेत्री भावना चौधरी ने अपना अभिनय किया है। दोनों की जोड़ी इस गाने में पूरा इंसाफ कर रही है।
इस गीत के बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं और संगीतकार अजय जायसवाल ने इस मनमोहक गीत को संगीत दिया है। इस एलबम का म्यूज़िक प्रोडक्शन विवियन रिचर्ड्स का है। निर्देशन की कमान पवन के.के. नागपाल ने संभाली है।
इस गाने और एलबम के लॉन्च के दौरान गायक कृष्णा मित्तल ने कहा कि “यह मेरी दूसरी एल्बम है। इससे पहले “तन्हा हूँ मैं” एल्बम में मुझे लोगो का खूब प्यार मिला था। टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत उस एल्बम में भोजपुरी के सुपर स्टार मनोज तिवारी और प्रसिद्ध अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अभिनय किया था।
गायक कृष्णा मित्तल ने आगे बोलते हुए कहा कि “मुझे उम्मीद है इस बार भी “बोलो ना” गाने को वही प्यार मिलेगा। “बोलो ना” गाने में गाए गए शब्द और सुर दिल से निकले सुर हैं , जो हर दिल तक पहुँचेंगे।”
और अधिक खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें।
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।