photo galleryदुनिया (International)देश (National)धर्म/समाजब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)सिटी टुडे /आजकल

सूर्य की आराधना के महापर्व “छठ” की शॉपिंग

गीता कॉलोनी शमशान घाट पास छठ पूजा के सामान के लिए उमड़ी भीड़, बाजारों में लौटी रौनक...

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

छठ पर्व से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. कार्तिक मास में भगवान सूर्य की पूजा की परंपरा है. शुक्ल पक्ष में षष्ठी तिथि को इस पूजा का विशेष विधान है. इस पूजा की शुरुआत मुख्य रूप से बिहार और झारखण्ड से हुई जो अब देश-विदेश तक फैल चुकी है. अंग देश के महाराज कर्ण सूर्य देव के उपासक थे, इसलिए परंपरा के रूप में सूर्य पूजा का विशेष प्रभाव इस इलाके पर दिखता है.
      कार्तिक मास में सूर्य अपनी नीच राशि में होता है, इसलिए सूर्य देव की विशेष उपासना की जाती है ताकि स्वास्थ्य की समस्याएं परेशान ना करें. षष्ठी तिथि का सम्बन्ध संतान की आयु से होता है, इसलिए सूर्य देव और षष्ठी की पूजा से संतान प्राप्ति और उसकी आयु रक्षा दोनों हो जाती है. इस माह में सूर्य उपासना से वैज्ञानिक रूप से हम अपनी ऊर्जा और स्वास्थ्य का बेहतर स्तर बनाए रख सकते हैं.
      इस बार 8 नवंबर को नहाए-खाए से छठ पूजा की शुरुआत हुई है. 9 नवंबर यानि की आज खरना होगा. पहला अर्घ्य 10 नवंबर को संध्याकाल में दिया जाएगा और अंतिम अर्घ्य 11 नवंबर को अरुणोदय में दिया जाएगा.
प्रस्तुति-भूपिंदर सिंह
🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close