शाहिद कपूर की बहन सनाह और मयंक की शादी, देखिए मेहंदी-संगीत और चूड़ा सेरेमनी की PHOTOS
अभिनेता शाहिद कपूर की बहन सनाह बुधवार को मनोज पाहवा-सीमा पाहवा के बेटे मयंक के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
मुंबई. अभिनेता शाहिद कपूर की बहन सनाह बुधवार को मनोज पाहवा-सीमा पाहवा के बेटे मयंक के साथ शादी करने जा रही हैं। यह शादी समारोह महाबलेश्वर में होगा। इस सीक्रेट वेडिंग में कपल के फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स और कुछ बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे। अभिनेता पंकज कपूर-सुप्रिया पाठक सनाह के माता-पिता हैं। कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज हल्दी-मेहंदी, संगीत और चूड़ा सेरेमनी हुई थी। जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पत्नी मीरा और बेटी के साथ शाहिद भी नजर आए
सनाह ने 2015 में किया था डेब्यू
सनाह और मयंक भी एक-दूसरे को लंबे समय से परिचित हैं। बता दें कि सनाह ने साल 2015 में रिलीज हुई विकास बहल की ‘शानदार’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में सनाह के साथ उनके भाई शाहिद, पिता पंकज कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में थीं। Read More: ग्राहकों को झटका, अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए…