दिल्ली-NCRराजनीति
Trending
करीबियों के घर पर ED के छापे पर बोले संजय सिंह, चाहे जितना जुल्म करो, लड़ाई जारी रहेगी…
ये कार्यवाही दिल्ली शराब नीति मामले के सिलसिले में की गई है

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के करीबियों के यहां बुधवार सुबह एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने छापेमारी की। ये कार्यवाही दिल्ली शराब नीति मामले के सिलसिले में की गई है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ” मैंने ईडी (ED) की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया। इसे लेकर ईडी ने गलती मानी। जब मेरे पास कुछ नहीं मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं। ये जुर्म की इंतिहा है। चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी”।
जानकारी के लिए बता दें की सर्वेश मिश्रा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हैं और समाचार चैनल्स पर पार्टी का पक्ष रखते हैं वंही अजीत त्यागी को भी संजय सिंह का करीबी माना जाता है और अन्ना आंदोलन के समय से संजय सिंह के साथ जुड़े हुए है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CBI) दिल्ली शराब नीति मामले में अनियमितता की जांच कर रही है। सीबीआई (CBI )ने 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे एजेंसी की हिरासत में हैं और जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील की है।
-ओम कुमार