अमेरिका की टैरिफ नीति के खिलाफ सदर बाजार व्यापारियों का जोरदार प्रदर्शन
अमेरिका के ऑर्डर पर तैयार माल रुका, निर्यात पर संकट गहराया, व्यापारिक नेताओं ने एकजुट होकर जताई नाराज़गी, सरकार से ठोस कदम की मांग

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली। सदर बाजार के कुतुब रोड चौक पर सैकड़ों व्यापारियों ने एकजुट होकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के बैनर तले अमेरिका द्वारा भारतीय उद्योगों पर लगाए गए टैरिफ के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव ने किया।
व्यापारी हाथों में बैनर लेकर “टैरिफ नीति वापस लो” और “अमेरिका तानाशाही बंद करो” जैसे नारे लगा रहे थे। व्यापारियों ने कहा कि यह टैरिफ नीति भारतीय उद्योगों को भारी नुकसान पहुंचा रही है और भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है।
भारतीय उद्योगों पर भारी असर
पम्मा और राकेश यादव ने बताया कि भारत के उद्योगों में करोड़ों रुपये का माल अमेरिका के ऑर्डर के अनुसार तैयार पड़ा है, जिसके लिए अमेरिकी व्यापारियों ने एडवांस भुगतान भी कर दिया है। लेकिन टैरिफ लागू होने के कारण माल की सप्लाई रुक गई है, जिससे इंडस्ट्री को भारी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि टैरिफ नीति के कारण भारतीय उद्योगों की प्रतिस्पर्धा क्षमता कम होगी और निर्यात प्रभावित होगा। इससे व्यापार में कमी आ सकती है और करोड़ों का नुकसान उद्योगपतियों को झेलना पड़ सकता है।
प्रधानमंत्री से राहत की मांग
पम्मा और राकेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि व्यापारियों को जीएसटी में राहत दी जाए और उन्हें सस्ते दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाए। उनका कहना है कि यदि सरकार सहयोग करे तो स्वदेशी उद्योग मजबूत होंगे और सस्ते दामों में गुणवत्तापूर्ण भारतीय उत्पाद बाजार में उपलब्ध कराए जा सकेंगे।
व्यापारिक एकजुटता
इस प्रदर्शन में व्यापारिक नेता कमल कुमार, दीपक मित्तल, वरिंदर सिंह, चौधरी योगेंद्र सिंह, रजनीश भयाना, सुरेश जैन सहित अनेक व्यापारी शामिल हुए। सभी ने अमेरिका की टैरिफ नीति की निंदा करते हुए भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।
Stay Updated with Dainik India 24×7!