दुनिया (International)
Trending

Ukraine Russia War : सभी भारतीय निकाले गए सुमी से, यूक्रेन की ईयू सदस्यता पर जल्द आ सकता है फैसला

जंग के तेरह दिन पुरे, वार्ता अब तक रही असफल

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Russia and Ukraine: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज 13वां दिन है। इससे एक दिन पहले यानि सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई बातचित में कोई सहमति नहीं बन पाई। लिहाजा, वार्ता बेनतीजा रही। इस बीच यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि, रूस के आक्रमण की वजह से यूक्रेन के ट्रांसपोर्टेशन को लगभग 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। वहीं यूक्रेन ने दावा किया है कि उन्होंने खारकीव में एक रूसी मेजर जनरल को मार गिराया है।
सुमी से निकले भारतीयों की वापसी के लिए हो रहीं तैयारियां

यूक्रेन में भारतीय दूतावास के अनुसार सुमी में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को वहां से निकाल लिया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर बताया है कि इन नागरिकों को घर लाने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ानों की तैयारी की जा रही है।

ब्रिटिश लेखिका ने यूक्रेन के बच्चों के लिए दिए एक करोड़ पाउंड

ब्रिटिश लेखिका जोएन रोलिंग ने युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन के बच्चों की मदद के लिए एक करोड़ पाउंड (लगभग 100 करोड़ 96 लाख 14 हजार 452 रुपये) की राशि दान की है। यह जानकारी कीवपोस्ट ने साझा की है। Read More: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की गाइडलाइन, उम्मीदवारों पर पर कई तरह की पाबंदीया

यूक्रेन की ईयू सदस्यता पर जल्द हो सकता है फैसला

यूरोपीय संघ (ईयू) की सदस्यता के लिए यूक्रेन की ओर से किए गए आवेदन पर 10-11 मार्च को फैसला लिया जा सकता है। कीवपोस्ट ने यह जानकारी दी है। आवेदन करते समय रूस के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय संसद में जोरदार भाषण दिया था और सदस्यों ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाई थीं।

भारतीय दूतावास ने की कॉरिडोर से निकलने की अपील

कीव में भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में फंसे लोगों की निकासी के लिए आठ मार्च को एक मानवीय कॉरिडोर का एलान किया गया है। सभी फंसे हुए भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वह इस अवसर का इस्तेमाल करें और ट्रेन या बस या किसी भी तरह वहां से निकल जाएं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close